27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार गिराअो, झारखंड बचाअो महारैली 17 मई को

रांची : सेंगल अभियान की सरकार गिराअो, झारखंड बचाअो महारैली 17 मई को मोरहाबादी मैदान में होगी. इसमें राज्य भर के आदिवासी समुदाय के लोग हिस्सा लेंगे. अभियान के संयोजक डॉ अरुण उरांव ने बताया कि इस महारैली को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में सेंगल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन […]

रांची : सेंगल अभियान की सरकार गिराअो, झारखंड बचाअो महारैली 17 मई को मोरहाबादी मैदान में होगी. इसमें राज्य भर के आदिवासी समुदाय के लोग हिस्सा लेंगे. अभियान के संयोजक डॉ अरुण उरांव ने बताया कि इस महारैली को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में सेंगल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुरमू, थियोडर किड़ो, सुमित्रा मुरमू अदि भी अपने विचार व्यक्त करेंगे. गुरुवार को महारैली की तैयारी की समीक्षा की गयी. अभियान के सदस्यों के साथ डॉ उरांव ने हेहल बगीचा टोली स्थित कार्यालय में विचार-विमर्श किया.

डॉ उरांव ने बताया कि प्रशासन के साथ तालमेल करने सहित अलग-अलग जिलों से आनेवाले लोगों की सुविधाअों के लिए सदस्यों को जिम्मेवारी दे दी गयी है.उन्होंने बताया कि कल खूंटी में सेंगल अभियान की प्रमंडल स्तरीय जन अदालत लगायी गयी थी. अभियान की अोर से सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन को वापस लेने व डोमिसाइल की गलत नीतियों के खिलाफ जन अदालत लगायी गयी थी.

इस मुद्दे को लेकर पहले ही मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत सभी 28 आदिवासी विधायक व यहां निवेश करनेवाले पूंजीपतियों को एक माह यानी सात मई तक का अल्टीमेटम दिया गया था. एक माह में भी संशोधन नहीं हुआ है. ऐसे में जन अदालत में यह फैसला लिया गया कि इन्हें एक माह का और समय दिया जाये. यानी सात जून तक का समय इन्हें दिया गया है. इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, तो जन अदालत लगा कर सीधी कार्रवाई की जायेगी. जून में जन अदालत चाईबासा में लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें