बोकारो. बोकारो में गुरुवार को दोपहर बाद आंधी व मूसलाधार बारिश ने लोगों को गरमी से राहत पहुंचाई. गुरुवार सुबह से बोकारो का मौसम गर्म था. दोपहर 2:09 बजे मौसम में बदलाव शुरू हुआ. अचानक आंधी चलने लगी. और मूसलाधार बारिश हाेने लगी. आंधी व बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. आसमान पर काले बादलों का जमावड़ा ऐसा कि मानो दोपहर 2:30 बजे ही शाम हो गयी. सड़क से गुजर रही गाड़ियाें की लाइट जली हुई थी.
पेड़ गिरे, दुकानों की छत उड़ी: आंधी-बारिश में दर्जनों अस्थायी दुकानों की छत उड़ गयी. वहीं, चास समेत विभिन्न सेक्टर में 243 पेड़ गिरे. कई सेक्टर में बिजली की तार पर पेड़ गिर गया, इससे बिजली की समस्या बनी रही.
आंधी-पानी से क्षेत्र में मची तबाही: गुरुवार की दोपहर आयी तेज आंधी व बारिश से निरसा क्षेत्र में तबाही मच गयी. पूरे क्षेत्र में बिजली गुल हो गयी. दर्जनों घरों का एस्बेटस व टाली क्षतिग्रस्त हो गया. सड़कों व कई घरों पर पेड़ गिरने की घटना भी हुई.