35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंथन: मंत्री के साथ हुई बैठक में बनी सहमति, बढ़ेगा बाजार समितियों की दुकानों का किराया

रांची: नेपाल हाउस स्थित कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह के कार्यालय में हुई इस बैठक में चैंबर के सदस्य भी मौजूद थे. बैठक में राज्य के सभी श्रेणी के बाजारों का भाड़ा दोगुना करने पर सहमति बनी है. तय हुआ कि ए श्रेणी की मंडियों के लिए भाड़ा चार रुपये वर्ग फीट प्रतिमाह, बी श्रेणी […]

रांची: नेपाल हाउस स्थित कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह के कार्यालय में हुई इस बैठक में चैंबर के सदस्य भी मौजूद थे. बैठक में राज्य के सभी श्रेणी के बाजारों का भाड़ा दोगुना करने पर सहमति बनी है. तय हुआ कि ए श्रेणी की मंडियों के लिए भाड़ा चार रुपये वर्ग फीट प्रतिमाह, बी श्रेणी के लिए 3.75 रुपये वर्ग फीट प्रति माह तथा सी श्रेणी की मंडियों के लिए 3.50 रुपये प्रति वर्ग फीट प्रतिमाह होगा.

गौरतलब है कि ए श्रेणी में रांची, जमशेदपुर, धनबाद, चास, रामगढ़, हजारीबाग आदि शहरों की मंडियां आती हैं. मौजूदा समय में ए श्रेणी की मंडी का किराया दो रुपये, बी का 1.75, सी का 1.50 तथा डी का 1.25 रुपये प्रति वर्ग फीट प्रति माह है.

पूर्व से चले आ रहे व्यापार में कोई बाधा नहीं उत्पन्न की जायेगी : बैठक में तय किया गया कि पूर्व से चले आ रहे व्यापार पर फिलहाल कोई बाधा नहीं उत्पन्न की जायेगी. साथ ही अन्य सभी समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया. बैठक में शामिल रांची चेंबर के सदस्यों ने बताया कि मंडियों में कृषि उपज के अलावा अन्य घरेलू उपयोगी सभी वस्तुओं की दुकानें फिलहाल पूर्ववत ही रहेंगी.
मंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया
बैठक में रांची चेंबर के सदस्यों ने मंत्री रणधीर कुमार सिंह और मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति अाभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि अन्य अधिकारियों के प्रयास से रास्ता निकला है. बैठक में जमशेदपुर, रांची, बोकारो, रामगढ़ के व्यापारियों के साथ-साथ एसडीओ भोर सिंह यादव, राज्य विपणन पर्षद की सचिव सुनीता चौरसिया, रांची चेंबर के अध्यक्ष शंभु गुप्ता, मोहनलाल अग्रवाल, दीपक भालोटिया, शिवहरी बंका, अनिल अग्रवाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें