35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएयू: शिक्षकों और अधिकारियों के 50 प्रतिशत से भी अधिक पद पड़े हैं खाली, चाहिए 465 शिक्षक, कार्यरत हैं सिर्फ 188

रांची : बिरसा कृषि विवि में शिक्षकों व अधिकारियों के आधे से अधिक पद रिक्त हैं. विवि में कृषि महाविद्यालय, पशु चिकित्सा महाविद्यालय, वानिकी महाविद्यालय सहित अन्य विंग में योजना व गैर योजना मद में कुल 465 पद स्वीकृत हैं. जबकि इसके विरुद्ध 188 पद पर ही शिक्षक कार्यरत हैं. 276 पद वर्षों से रिक्त […]

रांची : बिरसा कृषि विवि में शिक्षकों व अधिकारियों के आधे से अधिक पद रिक्त हैं. विवि में कृषि महाविद्यालय, पशु चिकित्सा महाविद्यालय, वानिकी महाविद्यालय सहित अन्य विंग में योजना व गैर योजना मद में कुल 465 पद स्वीकृत हैं.

जबकि इसके विरुद्ध 188 पद पर ही शिक्षक कार्यरत हैं. 276 पद वर्षों से रिक्त हैं. हालांकि झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पशु चिकित्सा महाविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. इस विवि में प्रत्येक वर्ष शिक्षक के सेवानिवृत्त होने से रिक्त पदों की संख्या बढ़ती जा रही है. विवि में सिर्फ शिक्षक ही नहीं, प्रशासनिक पद भी खाली पड़े हुए हैं.

कुल 29 स्वीकृत पद के विरुद्ध सिर्फ दो पद पर ही स्थायी नियुक्ति है, जबकि 27 पद रिक्त हैं या फिर प्रभारी के भरोसे चल रहे हैं. एग्रीकल्चर में कुल 56 पदों में 29 खाली हैं. विवि प्रशासन द्वारा 29 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोग के पास प्रस्ताव भेजा गया है. इसी प्रकार पशु चिकित्सा महाविद्यालय में कुल 124 पदों में 99 खाली हैं. जबकि विवि प्रशासन ने 44 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोग के पास प्रस्ताव भेजा है. इसमें आयोग ने 29 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है.

नये कॉलेजों में शिक्षकों-कर्मचारियों के पद स्वीकृत
बिरसा कृषि विवि अंतर्गत पांच नये कॉलेजों के लिए शिक्षकों व कर्मचारियों के पद स्वीकृत कर दिये गये हैं. शिक्षकों के कुल 174 पद अौर कर्मचारियों के 300 पद स्वीकृत किये गये हैं. कर्मचारियों में 159 तृतीय व 141 चतुर्थवर्गीय शामिल हैं. स्वीकृत पदों में एग्रीकल्चर कॉलेज गढ़वा में शिक्षकों के 45 पद व कर्मचारियों के 61 पद (19 तृतीय व 42 चतुर्थवर्गीय) शामिल हैं. इसी प्रकार फिशरी कॉलेज गुमला में शिक्षकों के 23 पद अौर कर्मचारियों के 47 पद (32 तृतीय व 15 चतुर्थवर्गीय) शामिल हैं. तिलका मांझी एग्रीकल्चर कॉलेज गोड्डा में शिक्षकों के 45 पद अौर कर्मचारियों के 61 पद (19 तृतीय व 42 चतुर्थवर्गीय) शामिल हैं. डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज हंसडीहा दुमका में शिक्षकों के 16 पद अौर कर्मचारियों के 70 पद शामिल हैं. रवींद्रनाथ टैगोर एग्रीकल्चर कॉलेज देवघर में शिक्षकों के 45 पद अौर कर्मचारियों के 61 पद (19 तृतीय व 42 चतुर्थवर्गीय)
शामिल हैं.
प्रशासनिक पदों की स्थिति
पद स्वीकृत पद कार्यरत रिक्त पद
रजिस्ट्रार 01 01
डिप्टी रजिस्ट्रार 02 02
अस्सिटेंट रजिस्ट्रार 03 01 02
कंट्रोलर 01 01
डिप्टी कंट्रोलर 01 01
अस्सिटेंट कंट्रोलर 07 07
पर्चेज ऑफिसर 01 01
निदेशक प्रशासन 01 01
उप निदेशक प्रशासन 01 01
सहायक निदेशक प्रशासन 02 02
प्रशासनिक ऑफिसर 01 01
सहायक जनसंपर्क अधिकारी 01 01
इस्टेट ऑफिसर 01 01
उपनिदेशक (पीआइएम) 01 01
प्रोजेक्ट एक्सटेंशन ऑफिसर 01 01
एग्रीकल्चर ऑफिसर 01 01
कुलपति के सचिव 01 01
टेक्निकल ऑफिसर 02 02
कुल 29 02 27ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें