35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला के रोहन ने बनाया ऐसा रोबोट जो मौसम की जानकारी लेकर बिना सेंसर के बंद कर देगा स्ट्रीट लाइट

रांची/गुमला: इंदौर में आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकाथन-2017 में बीआइटी एक्सटेंशन के छात्रों ने रोबोट डिजाइन किया है, जो बिना किसी सेंसर के मौसम से जानकारी लेकर स्ट्रीट लाइट को बंद या चालू कर सकता है. यह रोबोट स्मार्ट झारखंड ग्रुप के छह छात्रों ने बनाया है. इसका टीम लीडर गुमला शहर के जशपुर रोड निवासी […]

रांची/गुमला: इंदौर में आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकाथन-2017 में बीआइटी एक्सटेंशन के छात्रों ने रोबोट डिजाइन किया है, जो बिना किसी सेंसर के मौसम से जानकारी लेकर स्ट्रीट लाइट को बंद या चालू कर सकता है. यह रोबोट स्मार्ट झारखंड ग्रुप के छह छात्रों ने बनाया है. इसका टीम लीडर गुमला शहर के जशपुर रोड निवासी अधिवक्ता अजय कुमार पपलू का पुत्र रोहन कुमार है. रोहन की टीम में आकाश वर्मा, राहुल रंजन, अमन चौधरी, विकास पांडेय व गौतम गौरव शामिल हैं. रोहन ने रोबोट एप के अलावा एक अदभुत कार भी बनायी है, जो मोबाइल एप द्वारा संचालित होता है.

स्मार्ट इंडिया हैकाथन में रोहन की टीम को पूरे भारत देश में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है. मिनिस्ट्री ऑफ स्टील द्वारा रोहन की टीम को पुरस्कृत किया गया है. वहीं रोहन की टीम द्वारा बनाये जा रहे डिजाइन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव देख रहे थे. इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रोहन के इस अविष्कार से गुमला के लोग खुश हैं. उनके आगे बढ़ने की कामना की है.

एप की कीमत मात्र 850 रुपये है
रोहन ने बताया कि उसने ऑटोमेशन ऑफ स्ट्रीट लाइट सिस्टम बनाया है. इस सिस्टम से एक साथ 684 स्ट्रीट लाइट संचालित किया जा सकता है. जो एप बना है, उसकी कीमत 850 रुपये है. रोहन ने बताया कि सरकार ने इस सिस्टम पर कार्य करने की सहमति प्रदान कर दी है. सरकार द्वारा छह माह तक इस पर कार्य कराया जायेगा. वहीं कंपनी खोलने में भी सरकार मदद करेगी.
इस एप के फायदे
इससे बिजली की बचत होगी. बिजली ऑन ऑफ करने के लिए बटन दबाने की जरूरत नहीं होगी. अब सेंसर से ही सब काम होगा. इससे स्मार्ट इंडिया को बढ़ावा मिलेगा. ऊर्जा की बचत होगी.
अपनी पहचान अलग बनाना चाहता हूं. लक्ष्य रोबोटिक्स गैजेट बनाना है, जिससे पूरे विश्व में अलग पहचान बन सके. खुद का स्टार्ट-अप खोलना है. स्मार्ट झारखंड के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. मैं नेट्रोडैम से मैट्रिक, डीएवी से इंटर व बीआइटी मेसरा से ग्रेजुएशन किया है.
रोहन कुमार, छात्र, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें