36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेपरलेस और कैशलेस होगा ट्रैफिक विभाग

रांची : ट्रैफिक विभाग जुर्माना वसूलने के लिए ई-चालान सिस्टम शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इससे विभाग पेपरलेस हो जायेगा. साथ ही जुर्माना वसूलने के लिए कैशलेस विकल्प भी मौजूद रहेगा. यानी जिनके पास कैश नहीं होगा, उनके पास एटीएम/डेबिट कार्ड से भुगतान का विकल्प दिया जायेगा. फिलहाल ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को नयी व्यवस्था […]

रांची : ट्रैफिक विभाग जुर्माना वसूलने के लिए ई-चालान सिस्टम शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इससे विभाग पेपरलेस हो जायेगा. साथ ही जुर्माना वसूलने के लिए कैशलेस विकल्प भी मौजूद रहेगा. यानी जिनके पास कैश नहीं होगा, उनके पास एटीएम/डेबिट कार्ड से भुगतान का विकल्प दिया जायेगा. फिलहाल ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को नयी व्यवस्था की ट्रेनिंग दी जा रही है.

नयी व्यवस्था के तहत ट्रैफिक पुलिस को हैंड हाेल्ड मशीन दी जायेगी, जिसमें यातायात उल्लंघन से संबंधित जुर्माने का पूरा विवरण दर्ज रहेगा. यदि कोई वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाता है, तो ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी उल्लंघन की श्रेणी के हिसाब से जुर्माने की राशि हैंड होल्ड मशीन में फीड करेगा. इसके बाद वाहन चालक चाहे तो कैश या एटीएम/डेबिट कार्ड से जुर्माने का भुगतान कर सकता है. जुर्माना देने के बाद पहले वाहन चालक को रसीद दी जाती थी, लेकिन अब रसीद नहीं दी जायेगी, बल्कि वाहन चालक के मोबाइल फोन पर जुर्माने से संबंधित पूरा विवरण एसएमएस के रूप में भेज दिया जायेगा.

ट्रैफिक पुलिस ने लिया ई-चालान का प्रशिक्षण
ई-चालान सेवा शुरू करने के पहले चरण में सोमवार को पुलिस मुख्यालय के डाटा सेंटर ब्रांच में 40 ट्रैफिक जोनल अफसरों और ट्रैफिक थानेदारों को ई-चालान डिवाइस के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया गया. दूसरे चरण में अन्य पदाधिकारियों को भी इसका प्रशिक्षण दिया जायेगा. ई-चालान डिवाइस पर काफी लंबे समय से काम चल रहा था. पुलिस मुख्यालय के डाटा सेंटर से प्रसून सिंह, प्रेम कुमार और धीरज इस डिवाइस के सॉफ्टवेयर और तकनीक पर अध्ययन कर रहे थे. सोमवार को इन सभी ने ट्रैफिक पोस्ट के पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया. उन्होंने बताया कि ई-चालान डिवाइस में गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर फीड करने पर उसका पूरा विवरण सामने आ जायेगा. इसके अलावा इस डिवाइस से ड्राइविंग लाइसेंस कि भी जांच कर ली जायेगी.
फिलहाल 38 स्थानों पर शुरू होगा ई-चालान : एचइसी गेट, सुजाता चौक, बिग बाजार चौक, लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, एलपीएन शाहदेव चौक कांके रोड, राम मंदिर चौक कांके रोड, रातू रोड न्यू मार्केट चौक, दुर्गा मंदिर चौक, रेडियम चौक, जेल चौक, अलबर्ट एक्काचौक, सर्जना चौक, काली मंदिर चौक, एकरा मसजिद चौक, मुंडा चौक, बहू बाजार चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, किशोरी यादव चौक, गाड़ीखाना चौक, पिस्का मोड़, खेलगांव चौक, सहजानंद चौक हरमू, हिनू चौक, एजी मोड़, शहीद चौक, रिम्स चौक, डंगरा टोली चौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें