इस दौरान 45-45 मिनट की कुल सात कक्षाएं होंगी. कुल कक्षाअों के बीच 15 मिनट का एक अल्प विराम दिया जायेगा. कक्षाअों के बाद स्वाध्याय अवधि होगी. यानी बच्चे खुद पढ़ेंगे. इस दौरान शिक्षकों को स्कूल में ही रहने को कहा गया है. शिक्षकों से कहा गया है कि वे स्वाध्याय के दौरान बच्चों के विभिन्न विषय संबंधी समस्याओं का समाधान करें. विद्यार्थियों व शिक्षकों को पठन-पाठन से जोड़े रखने के लिए यह अादेश जारी हुआ है. सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति सुबह अाठ बजे के पूर्व तथा रात में 8.30 बजे के बाद बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस सिस्टम के जरिये दर्ज होगी. गौरतलब है कि कल्याण विभाग ने अपने सभी आवासीय विद्यालयों में अभी हाल ही में बायोमेट्रिक्स अटेंडेस मशीन लगायी है.
Advertisement
सुबह आठ से रात 8.30 बजे तक स्कूल में रहें शिक्षक
रांची: कल्याण विभाग ने अपने सभी 132 आवासीय विद्यालयों (आश्रम व एकलव्य विद्यालय सहित) के शिक्षकों को आदेश दिया है कि वे सुबह आठ बजे से रात्रि भोजन (8.30 बजे) तक स्कूल में ही रहें. यह आदेश सभी महिला व पुरुष शिक्षकों के लिए है. विभाग की अोर से आदिवासी कल्याण अायुक्त, सभी परियोजना निदेशक, […]
रांची: कल्याण विभाग ने अपने सभी 132 आवासीय विद्यालयों (आश्रम व एकलव्य विद्यालय सहित) के शिक्षकों को आदेश दिया है कि वे सुबह आठ बजे से रात्रि भोजन (8.30 बजे) तक स्कूल में ही रहें. यह आदेश सभी महिला व पुरुष शिक्षकों के लिए है. विभाग की अोर से आदिवासी कल्याण अायुक्त, सभी परियोजना निदेशक, समेकित जनजाति विकास अभिकरण तथा जिला कल्याण पदाधिकारियों को जारी इस पत्र में कहा गया है कि सभी स्कूलों में सुबह आठ बजे से दोपहर 1.30 बजे तक कक्षाएं होंगी.
अध्ययन व स्वाध्याय कार्यक्रम
सोमवार से शनिवार : प्रात: जागरण व नित्य क्रिया (पांच बजे), व्यायाम (5.30-6.30), स्नान व कक्षा पूर्व तैयारी (6.30-7.15), अल्पाहार (7.15-7.45), सुबह की प्रार्थना/छात्र गणना (7.45-8.00), शैक्षणिक कार्यक्रम (8.00 से दोपहर 1.30), मध्याह्न भोजन (1.30-2.30), विश्राम (2.30-3.00), प्रति दिन एक विषय की पूरक कक्षा (3.00-4.00), सायंकालीन खेलकूद (4.00-5.30), सायंकालीन अल्पाहार (5.30-6.00), शैक्षणिक भवन में स्वाध्याय (6.00 से रात 7.30), रात्रि भोजन (7.30-8.30), मनोरंजन या अन्य के लिए स्वतंत्र अवधि (8.30-9.00) स्वाध्याय (9.00-10.00) तथा रात्रि विश्राम (10.00 बजे रात)
रविवार : सुबह जागना (छह बजे), नित्य क्रिया/स्नान व कपड़ों की धुलाई (6.00-7.30). इसके अलावा रविवार को मध्याह्न भोजन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुस्तकालय, मनोरंजन व खेलकूद के लिए समय निर्धारित है. बाद के कार्यक्रम सोमवार से शनिवार जैसे ही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement