27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी बारिश से राजधानी में कई जगह बिजली गुल

रांची: राजधानी में सोमवार की शाम आयी आंधी व बारिश से कई इलाके में बिजली गुल हो गयी थी. संत जेवियर्स स्कूल के समीप पेड़ की डाली गिर जाने से परासटोली फीडर से दिन के 3.45 से सवा पांच बजे तक बिजली गुल रही. दिन में साउथ अॉफिस पाड़ा के समीप ट्रांसफॉरमर में खराबी आने […]

रांची: राजधानी में सोमवार की शाम आयी आंधी व बारिश से कई इलाके में बिजली गुल हो गयी थी. संत जेवियर्स स्कूल के समीप पेड़ की डाली गिर जाने से परासटोली फीडर से दिन के 3.45 से सवा पांच बजे तक बिजली गुल रही. दिन में साउथ अॉफिस पाड़ा के समीप ट्रांसफॉरमर में खराबी आने से आधे घंटे बिजली कटी. बारिश के समय 3.45 से 4.20 बजे तक बिरसा फीडर से बिजली बंद थी.

एयरपोर्ट सब-स्टेशन सहित अन्य सब स्टेशनों से भी बारिश के कारण थोड़ी देर बिजली बंद थी. पीएचइडी फीडर से स्थानीय खराबी को दूर करने व लाइन ट्रिप करने के कारण भी बिजली गुल हुई. कोकर अौद्योगिक क्षेत्र में भी पेड़ की डाली गिरने से बिजली गुल हुई.
तपोवन गली में हाई वोल्टेज
कोकर तपोवन गली में शाम में साढ़े पांच बजे से छह बजे तक हाई वोल्टेज हो जाने के कारण कई घरों के बिजली के उपकरण खराब हो गये. इससे उपभोक्ताओं को काफी नुकसान हुआ. विभाग की अोर से यहां शाम छह से सात बजे के बीच खराबी दूर कर बिजली बहाल कर दी गयी. तपोवन गली में लोगों ने बिजली का तार झूलने की भी शिकायत की है.
दो घंटे बिजली बंद रहेगी
कुसई सब-स्टेशन के डोरंडा फीडर से मंगलवार को पोल लगाने सहित अन्य कार्य किये जाने के कारण सुबह नौ से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस कारण डोरंडा, नेपाल हाउस, रहमत कॉलोनी, रिसालदार नगर, जैन मंदिर रोड सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें