Advertisement
पिठोरिया दुर्घटना के बाद गायब है दुल्हे का परिवार, पंचायत के बाद गांववालों ने मांगा तीन लाख रुपये
कांके :पिठोरिया बाराती दुर्घटना मामले को लेकर गांववालों ने पंचायत कर दूल्हे के परिवार से तीन लाख रूपये की मांग की है. गौरतलब है कि भगत उरांव की शादी में बारात जाने के दौरान पतरातू घाटी में बस दुर्घटना हो गयी थी. जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी थी जबकि दर्जनों लोग घायल हो […]
कांके :पिठोरिया बाराती दुर्घटना मामले को लेकर गांववालों ने पंचायत कर दूल्हे के परिवार से तीन लाख रूपये की मांग की है. गौरतलब है कि भगत उरांव की शादी में बारात जाने के दौरान पतरातू घाटी में बस दुर्घटना हो गयी थी. जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी थी जबकि दर्जनों लोग घायल हो गये थे. रविवार को हुई बैठक में अस्पताल में भरती लोगों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने पर नाराजगी जतायी गयी.
ग्रामीणों ने दूल्हा भगत उरांव को उनके इलाज के लिए तीन लाख रुपये देने की बात कही. घटना के कुछ दिनों के बाद दूल्हा व उसके परिवार के लोग गांव में नहीं रह रहे हैं, जिस पर भी ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी. बैठक में बताया गया कि अभी 22 लोग इलाजरत हैं. बच्ची रिया कच्छप के इलाज के लिए अलग से 10 हजार रुपये की व्यवस्था करने की बात कही गयी.बैठक में सरना समिति के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो, विकास टोप्पो, नंदी कच्छप, धनेश्वर मुंडा, दिनेश टोप्पो आदि मौजूद थे.
क्या बोलीं दुल्हे की मां
दुल्हे की मां ने कहा कि हमने पिटाई के डर से गांव छोड़ा था. ज्ञात है कि बरातियों के हादसे में मौत के बाद परिवार सदमें में था. अपने साथ मारपीट की आशंका को लेकर दूल्हे का परिवार गांव से गायब था.बताया जा रहा है कि अभी भी 22 लोगों का इलाज रिम्स में चल रहा है. गांव के लोगों ने कहा कि ड्राइवर नशे में धुत था. अगर गाड़ी में जिम्मेवार व परिवार का बड़ा सदस्य होता तो हादसा को टाला जा सकता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement