Advertisement
अब तक नहीं हुआ धौनी की एड फिल्म के बिल का भुगतान
रांची : मोमेंटम झारखंड के ब्रांड एंबेसडर महेंद्र सिंह धौनी को लेकर जो एड फिल्म बनायी गयी थी, उस पर हुए खर्च का भुगतान उद्योग विभाग नहीं कर सका है. हालांकि धौनी ने इस एड फिल्म की शूटिंग के लिए कोई फीस नहीं ली थी, पर मुंबई में शूटिंग के दौरान धौनी के आने-जाने और […]
रांची : मोमेंटम झारखंड के ब्रांड एंबेसडर महेंद्र सिंह धौनी को लेकर जो एड फिल्म बनायी गयी थी, उस पर हुए खर्च का भुगतान उद्योग विभाग नहीं कर सका है. हालांकि धौनी ने इस एड फिल्म की शूटिंग के लिए कोई फीस नहीं ली थी, पर मुंबई में शूटिंग के दौरान धौनी के आने-जाने और होटल का बिल विभाग को वहन करना था.
साथ ही मेहबूब स्टूडियो में हुई शूटिंग का शुल्क देना था. एड फिल्म का निर्माण मोमेंटम झारखंड के लिए बनाये गये ब्रांड पार्टनर एड फैक्टर द्वारा किया गया था. एड फैक्टर द्वारा ही धौनी के अाने-जाने और होटल में ठहरने का बिल तथा महबूब स्टूडियो का चार्ज समेत कुल छह लाख रुपये का बिल दिया गया है. पिछले डेढ़ महीने से बिल फाइलों में घूम रहा है.
हालांकि विभागीय सचिव द्वारा बिल भुगतान के लिए स्वीकृत्यादेश भी दिया जा चुका है. उद्योग विभाग के सूत्रों ने बताया कि एड फैक्टर को लेकर अभी सारा हिसाब होना बाकी है, जिसके चलते ऊपर से आदेश आया है कि अभी बिल का भुगतान नहीं करना है. उद्योग निदेशक के रविकुमार ने कहा कि बिल भुगतान की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही भुगतान हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement