Advertisement
चार मई को जन्म दिवस पर विशेष : 19वीं सदी की शुरुआत में रांची आकर बस गये थे ज्योतिरिंद्रनाथ टैगोर
रांची : रांची स्थित ‘ब्रह्म मंदिर युक्त टैगोर हिल स्मारक परिसर के शताब्दी पूर्व सर्जक व विश्व कवि रवींद्रनाथ टैगोर के अग्रज एवं प्रेरणापुंज व्यक्तित्व ज्योतिरिंद्रनाथ टैगोर को आज ज्यादातर रांचीवासी नहीं जानते. ज्योतिरिंद्र नाथ टैगोर अपने परिवार के सदस्यों के साथ 19वीं सदी के आरंभ में रांची आये और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य एवं […]
रांची : रांची स्थित ‘ब्रह्म मंदिर युक्त टैगोर हिल स्मारक परिसर के शताब्दी पूर्व सर्जक व विश्व कवि रवींद्रनाथ टैगोर के अग्रज एवं प्रेरणापुंज व्यक्तित्व ज्योतिरिंद्रनाथ टैगोर को आज ज्यादातर रांचीवासी नहीं जानते. ज्योतिरिंद्र नाथ टैगोर अपने परिवार के सदस्यों के साथ 19वीं सदी के आरंभ में रांची आये और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य एवं जनजातियों के सरल जीवन शैली से प्रभावित होकर बाकी जीवन यहीं बिताने का निर्णय लिया.
11 दिसंबर 1908 को हुआ था टैगोर हिल का भूमि पूजन : 23 अक्तूबर 1908 को ज्योतिरिंद्रनाथ टैगोर ने तत्कालीन जमींदार हरिहर सिंह से टैगोर हिल पहाड़ी सहित 15 एकड़ 80 डिसमिल जमीन 290 रुपये सालाना लगान पर लिया. 11 दिसंबर 1908 को भूमि पूजन सहित निर्माण कार्य शुरू हुआ.
14 जुलाई 1910 को हिल टॉप पर ‘ब्रह्म मंदिर (शांतालय), बीच पहाड़ पर शांतिधाम एवं कुसुमतल का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर कलकत्ता से आये ब्रह्म समाज के आचार्य द्वारा भव्य स्थापना कार्यक्रम हुआ. उसके बाद तो टैगोर हिल पर अपने व्यक्तित्व के अनुरूप वे जीवन-यापन करने लगे. चार मार्च 1925 को ज्योतिरिंद्र नाथ टैगोर ने ‘शांति धाम में ही अंतिम सांसे लीं.
सितार, वायलिन व हारमोनियम भी बजाते थे : ज्योतिरिंद्र नाथ टैगोर सितार, वायलिन, हारमोनियम और पियानो बहुत अच्छा बजाते थे. वे भारतीय संगीत एवं पाश्चात्य संगीत के भी अच्छे ज्ञाता थे.
उन्होंने इनके मिश्रण से अनेकों धुन बजाये. उन्होंने अनेक गीतों की रचना भी की. ज्योतिरिंद्र नाथ टैगोर तत्कालीन प्रसिद्ध चित्रकार के रूप में माने जाते थे. उनके द्वारा उकेरी गयी दो हजार पेंटिंग आज भी रवींद्र भारती कलेक्शन में संरक्षित है.
वैदुर्य सेनगुप्ता, आचार्य, रांची ब्रह्म समाज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement