35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध दुकानों को किया ध्वस्त

कार्रवाई. सेक्टर-दो मार्केट में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान रांची/हटिया : सदर एसडीओ भोर सिंह यादव के नेतृत्व में मंगलवार को एचइसी के सेक्टर-दो मार्केट में अवैध रूप से बनी दुकानों को तोड़ा गया, जिसका दुकानदारों ने विरोध किया. विरोध के कारण कई दुकानों व घरों को पूरी तरह से नहीं तोड़ा जा सका. एसडीओ ने […]

कार्रवाई. सेक्टर-दो मार्केट में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
रांची/हटिया : सदर एसडीओ भोर सिंह यादव के नेतृत्व में मंगलवार को एचइसी के सेक्टर-दो मार्केट में अवैध रूप से बनी दुकानों को तोड़ा गया, जिसका दुकानदारों ने विरोध किया. विरोध के कारण कई दुकानों व घरों को पूरी तरह से नहीं तोड़ा जा सका. एसडीओ ने कहा कि तीन दिन के अंदर स्वत: कब्जा हटा लें. इस दौरान प्रशासन ने खुशी टेलीकॉम के प्रमोद चौधरी द्वारा बनाये गये मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया.
इधर, मंगलवार सुबह नौ बजे एचइसी नगर प्रशासन विभाग द्वारा अवैध कब्जा हटाओ अभियान की शुरुआत सेक्टर बाजार से की गयी. जेसीबी मशीन देखते ही लोग गोलबंद होने लगे. अस्थायी दुकानदारों ने स्वत: ही सामान हटाना शुरू कर दिया. वहीं जिन्होंने पक्की दुकानें बना रखी थी, वे अपनी दुकान के आगे बैठ गये. जब पुलिस उन्हें हटाने गयी, तो उन्होंने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की.
बाद में पुलिस ने दुकानदारों को वहां से खदेड़ दिया. अभियान में एसडीओ भोर सिंह यादव के अलावा हटिया एएसपी सुजाता रानी, नामकुम सीओ मनोज कुमार, सीओ नगड़ी, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह, एचइसी नगर प्रशासन विभाग के अारके झा, सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.
अभियान आगे भी जारी रहेगा : एचइसी के नगर प्रशासन अधिकारी हेमंत कुमार ने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा.
जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है.
आंदोलन करेंगे दुकानदार: अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर दुकानदारों की सभा सेक्टर-दो में हुई. मौके पर दुकानदारों ने कहा कि एचइसी प्रबंधन द्वारा की जा रही कार्रवाई सही नहीं है. दुकानदार अपनी जीविका के लिए आंदोलन करेंगे. बाद में दुकानदाराें ने सीओटी से मुलाकात कर अपनी बाते रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें