Advertisement
अपूर्वा व दीपिका अग्रवाल की फैमिली नंबर वन
रांची/नामकुम : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट कार्यक्रम रविवार को नामकुम स्टेशन के समीप स्थित आशादीप अपार्टमेंट में हुआ. मौके पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपार्टमेंट के लोगों ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया. बच्चों के लिए पेंटिंग, डांसिंग , बैलून फोड़ो व पासिंग द बाल तथा बड़ों के लिए बॉल बैलेंस, पासिंग द बॉल, […]
रांची/नामकुम : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट कार्यक्रम रविवार को नामकुम स्टेशन के समीप स्थित आशादीप अपार्टमेंट में हुआ. मौके पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपार्टमेंट के लोगों ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया.
बच्चों के लिए पेंटिंग, डांसिंग , बैलून फोड़ो व पासिंग द बाल तथा बड़ों के लिए बॉल बैलेंस, पासिंग द बॉल, मेमोरी गेम आदि का आयोजन किया गया. उक्त प्रतियोगिताओं में सबसे अधिक पुरस्कार जीतने वाली अपूर्वा व दीपिका अग्रवाल की फैमिली को नंबर वन के खिताब से नवाजा गया. बैलून फोड़ो प्रतियोगिता में उत्सव कुमार, पेंटिंग में विवेक तथा मेमोरी गेम में सीता कुमारी को प्रथम पुरस्कार मिला.
वहीं कपल्स के फैशन शो में अपूर्वा व दीपिका प्रथम, बॉल बैलेंसिंग में मीनाक्षी, पासिंग द बॉल में ऑस्टिन तथा डांस में अनन्या मिश्रा को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया. सोसाइटी के सचिव अंचल कुमार वर्मा ने बताया कि प्रभात खबर उनके यहां सालों से पढ़ा जा रहा है. मोहल्ला इवेंट में वे पहले भी हिस्सा ले चुके हैं. ऐसे आयोजन से सभी लोगों सामूहिक तौर पर आनंद उठाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement