Advertisement
कुशल जैन का अपहरण करनेवाले पर चार्जशीट
रांची. फिरौती के लिए कांके रोड निवासी व्यवसायी कुशल जैन का अपहरण करने के आरोपियों के खिलाफ गोंदा पुलिस ने शनिवार को न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी है. जिनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी है, उनमें अपहरणकर्ता बाबूराम उरांव, मेहंदी अंसारी, विनोद उरांव, अनिल मिंज, बबलू उर्फ संजीत उरांव और शहबीर अंसारी का नाम […]
रांची. फिरौती के लिए कांके रोड निवासी व्यवसायी कुशल जैन का अपहरण करने के आरोपियों के खिलाफ गोंदा पुलिस ने शनिवार को न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी है.
जिनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी है, उनमें अपहरणकर्ता बाबूराम उरांव, मेहंदी अंसारी, विनोद उरांव, अनिल मिंज, बबलू उर्फ संजीत उरांव और शहबीर अंसारी का नाम शामिल है. उल्लेखनीय है कि व्यवसायी का अपहरण धुर्वा इलाके से हुआ था. घटना को लेकर 22 फरवरी, 2016 को गोंदा थाना में केस दर्ज हुआ था. व्यवसायी को अपहरण के बाद लोहरदगा में एक पहाड़ी गुफा में छिपा कर रखा गया था. बाद में व्यवसायी किसी तरह अपराधियों के चंगुल से मुक्त होकर लौट आये थे. न्यायालय में पहचान परेड के दौरान व्यवसायी ने अपहरण के सभी आरोपियों को पहचान लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement