35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्र की मीट दुकानों को पंचायत देगी एनओसी

ट्रॉमा सेंटर एंबुलेंस की सेवा के लिए टोल-फ्री नंबर 0651-6061649 रांची : सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में मासिक समीक्षा बैठक में मीट व मटन दुकानदारों के रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में रजिस्ट्रेशन (लाइसेंस) के लिए पहले संबंधित पंचायत समिति से एनओसी लेना अनिवार्य है. इसके बाद […]

ट्रॉमा सेंटर एंबुलेंस की सेवा के लिए टोल-फ्री नंबर 0651-6061649
रांची : सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में मासिक समीक्षा बैठक में मीट व मटन दुकानदारों के रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में रजिस्ट्रेशन (लाइसेंस) के लिए पहले संबंधित पंचायत समिति से एनओसी लेना अनिवार्य है. इसके बाद प्रखंड (पीएचसी या सीएचसी) के चिकित्सा प्रभारी उन्हें लाइसेंस निर्गत करेंगे.
वहीं शहरी इलाके में नगर निगम से मीट-मुरगा बेचने का लाइसेंस निर्गत होना है. साफ-सफाई की मानक व्यवस्था रखनेवाले दुकानदारों को ही लाइसेंस दिया जायेगा. बैठक के दौरान डीपीएम महेश कुमार ने असंतोषजनक प्रदर्शन करनेवाली एएनएम का नाम मांगा. साथ ही उन्हें कार्यप्रणाली सुधारने को कहा. प्रभारी चिकित्सकों को बताया गया कि बुंडू व तमाड़ स्थित ट्रॉमा सेंटर के लिए एंबुलेंस दे दिया गया है. टॉल फ्री नंबर 0651–6061649 पर संपर्क कर इसकी सेवा ली जा सकती है. जारी किया गया है. इस संबंध में सभी प्रभारियों को सूचना से संबंधित डिस्प्ले बोर्ड लगाने का आग्रह किया गया है. बैठक में अनय स्वास्थ्य कार्यक्रमों व योजनाअों की भी समीक्षा की गयी.
बैठक में रांची सिविल सर्जन (सीएस) डॉ शिवशंकर हरिजन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (एसीएमअो) नीलम चौधरी, जिला आरसीएच पदाधिकारी सुदक्षणा लाला तथा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें