Advertisement
11 हजार बच्चों को स्कूलों से जोड़ा जायेगा : डीसी
रांची : उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि स्कूल चलें चलायें अभियान के तहत रांची जिले में 11 हजार बच्चों को स्कूलों से जोड़ा जायेगा. इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. सरकारी स्कूलों में केजी क्लासेज की शुरुआत एक नयी है. उपायुक्त शुक्रवार को कांके डैम साइड स्थित मत्स्य विभाग सभागार में […]
रांची : उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि स्कूल चलें चलायें अभियान के तहत रांची जिले में 11 हजार बच्चों को स्कूलों से जोड़ा जायेगा. इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. सरकारी स्कूलों में केजी क्लासेज की शुरुआत एक नयी है. उपायुक्त शुक्रवार को कांके डैम साइड स्थित मत्स्य विभाग सभागार में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा कक्षा एक से 10 वीं तक के विद्यार्थियों को डीबीटी के जरिये छात्रवृत्ति का भुगतान किया जायेगा. इस दौरान उन्होंने मत्स्य विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले साल रिवराइन फिश फॉर्मिंग (आएफएफ) विधि की शुरुआत की गयी. इस योजना की शुरुआत कांके डैम से ही हुई है. इसे नीति आयोग ने भी सराहा है. आरएफएफ विधि वहां कारगर है, जहां गरमी में भी नदी में पानी रहता है. वैसे क्षेत्र को चिह्नित कर आरएफएफ विधि के तहत मछली पालन शुरू किया गया है.
इस योजना से विभाग मुनाफा कमा रहा है. लोग स्वावलंबी भी हो रहे हैं. पहले साल में 500 किलोग्राम मछली बेची जाती थी, लेकिन आज प्रतिदिन एक से डेढ़ क्विंटल मछली की बिक्री हो रही है. इधर, उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों ने कांके डैम का जायजा लिया. मौके पर डीडीसी वीरेंद्र कुमार सिंह, एसडीओ भोर सिंह यादव, एडीएम गिरिजा शंकर प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मुकुल लकड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement