कांके : पिठोरिया घाटी में बस दुर्घटना में मारे गये नगड़ी के ग्रामीणों व घायलों के परिजन को जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को मुआवजा का चेक दिया गया. नौ मृतकों के आश्रित को एक-एक लाख का चेक व घायल 63 लोगों के इलाज के लिए परिजन को 20-20 हजार की सहयोग राशि दी गयी. सांसद ने कहा कि जिला प्रशासन घायलों को हरसंभव मदद पहुंचाने का कार्य करेगा. चाहे उनका इलाज रिम्स में हो या दूसरी जगह.
मौके पर दो युवक अपना नाम सूची में दर्ज नहीं होने की बात कहते दिखे. उनके हाथ में रिम्स का डिस्चार्ज पेपर भी था. उनका नाम सूची में नहीं होने के कारण उन्हें मुआवजा राशि नहीं मिल सकी. इस संबंध में सीओ प्रभात भूषण सिंह ने कहा कि जिन घायलों की सूची रिम्स या निजी नर्सिंग होम द्वारा उपलब्ध करायी है, उनको भुगतान किया गया है.
जिनको राशि नहीं मिल सकी है, उनके नाम का सत्यापन करा कर भुगतान कर दिया जायेगा. सांसद चेक वितरण के बाद तीन वर्षीय रिया कच्छप का हालचाल लेने कांके जेनरल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर गये. बच्ची की मां सुमित्र उरांव व इलाज कर रहे डॉ शंभु प्रसाद सिंह से उसका हालचाल लिया. कहा कि बच्ची के इलाज में पैसे की कमी की बाधा नहीं आने दी जायेगी.