Advertisement
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शिलापट्ट तोड़ी, हंगामा
शाॅपिंग कांप्लेक्स का शिलान्यास पिस्कानगड़ी : नगड़ी के बैंक ऑफ इंडिया के पुराने बिल्डिंग परिसर में बुधवार को शाॅपिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास विवाद व हंगामा के बीच हुआ. रांची सांसद रामटहल चौधरी और हटिया विधायक ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया. हालांकि शिलापट्ट को जिला परिषद के सदस्यों ने […]
शाॅपिंग कांप्लेक्स का शिलान्यास
पिस्कानगड़ी : नगड़ी के बैंक ऑफ इंडिया के पुराने बिल्डिंग परिसर में बुधवार को शाॅपिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास विवाद व हंगामा के बीच हुआ. रांची सांसद रामटहल चौधरी और हटिया विधायक ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया.
हालांकि शिलापट्ट को जिला परिषद के सदस्यों ने पहले ही तोड़ दिया था. जिससे नाराज सांसद ने कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डालनेवाले बख्शे नहीं जायेंगे. जिला परिषद कार्य करनेवाली एक एजेंसी है, जिसमें सांसद व विधायक के सहयोग से फंड मिलता है और ये लोग कार्य में बाधा डालने का कार्य करते हैं. इस स्थल पर 85 लाख रुपये की लागत से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जिला परिषद के माध्यम से बनाया जायेगा. जिला परिषद के सदस्यों को इस शिलान्यास कार्यक्रम में नहीं बुलाये जाने पर अन्य सदस्यों में भी आक्रोश है.
कार्यक्रम में रांची जिला परिषद के अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंडा, नगड़ी के जिप सदस्य ऐनुल हक, इटकी जिप सदस्य लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, रातू जिप सदस्य आलोक उरांव, कांके जिप सदस्य हकीम अंसारी, चान्हो जिप सदस्य हेमलता उरांव, मांडर जिप सदस्य सुनील उरांव, नगड़ी पंसस जिकरूल्लाह अंसारी ने संयुक्त रूप से कहा कि सांसद व विधायक ने मनमानी ढंग से शिलान्यास कर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है. सभी जनप्रतिनिधियों का अपमान किया है. हम जनप्रतिनिधि विकास विरोधी नहीं हैं. योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना लक्ष्य है. लेकिन अपमान भी नहीं सहेंगे. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement