35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन ने चहारदीवारी तोड़ी, अपना बोर्ड लगाया

हटिया : हटिया क्षेत्र के बसारगढ़ के पास जमीन दलालों ने गैरमजरुआ जमीन को रौयती जमीन बना कर बेच दिया. उपायुक्त मनोज कुमार ने रांची के अपर समाहर्ता अनिल कुमार मिश्रा को जमीन की जांच कर एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है. इधर, बुधवार को उपायुक्त के निर्देश पर जेसीबी से उक्त जमीन पर बनायी […]

हटिया : हटिया क्षेत्र के बसारगढ़ के पास जमीन दलालों ने गैरमजरुआ जमीन को रौयती जमीन बना कर बेच दिया. उपायुक्त मनोज कुमार ने रांची के अपर समाहर्ता अनिल कुमार मिश्रा को जमीन की जांच कर एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है. इधर, बुधवार को उपायुक्त के निर्देश पर जेसीबी से उक्त जमीन पर बनायी गयी चहारदीवारी तोड़ दी गयी. साथ ही वहां पर सरकारी बोर्ड भी लगा दिया गया है.
चार दिन पहले नामकुम अंचलाधिकारी ने उक्त भूमि की जांच की थी. मौके पर इसकी मापी भी करायी गयी थी, जिसमें पाया गया की यह गैरमजरुआ जमीन है, जिसका खाता नं 223 प्लॉट नं 1041 रकबा 2 एकड़ 68 डिसमिल है. इसे जमीन दलालों ने प्लॉटिंग कर के बेच दिया है. जमीन का दाखिल खारिज भी कर दिया गया है. चहारदीवारी तोड़ने के दौरान नामकुम सीओ के साथ सीआइ देवनाथ यादव, कर्मचारी राजेश किशोर रवि, वीरचंद टोप्पो अशोक कुमार सिंह विमल कुमार, अमीन मनसा स्वांसी सहित पुलिस बल मौजूद थे.
ऐसे हुआ खुलासा : खूंटी निवासी प्रवीण जैन ने भी हटिया स्थित स्वर्णरेखा नदी के किनारे बसारगढ़ में जमीन ली थी और चहारदीवारी करायी थी. इसमें जमीन दलालों ने खाता नं. 223 प्लॉट नं. 1041 में जमीन की चहारदीवारी करा दी, जबकि रजिस्ट्री प्लॉट नं. 1096 खाता नं. 137 में करा दिया.
जब इस बात की जानकारी प्रवीण जैन को हुई, तो रांची उपायुक्त मनोज कुमार को लिखित शिकायत पत्र दिया जिस पर यह कार्रवाई हुई.
पहले भी प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापी थी खबर : स्वर्णरेखा नदी की 40 एकड़ जमीन जमीन दलालों ने बेच दी है. जिस पर बड़े-बड़े आलिशान घर भी बन गये हैं. खबर छपने के बाद तत्कालीन सीओ कुमुदनी टुडु को रांची उपायुक्त मनोज कुमार ने एक सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था. एक सप्ताह तक जमीन की नापी भी हुई लेकिन उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें