Advertisement
हेल्थ वर्कर के पद पर नियुक्ति का आदेश
रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने मल्टीपरपस हेल्थ वर्कर के पद पर नियुक्ति का आदेश दिया. जस्टिस एस चंद्रशेखर की अदालत ने मंगलवार को विभिन्न याचिकाअों पर सुनवाई करते हुए उक्त आदेश दिया. अदालत ने कहा कि वर्ष 2015 में जारी विज्ञापन के आलोक में आवेदकों की नियुक्ति की जाये. वोकेशनल डिग्रीधारियों को इंटर कला, विज्ञान […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने मल्टीपरपस हेल्थ वर्कर के पद पर नियुक्ति का आदेश दिया. जस्टिस एस चंद्रशेखर की अदालत ने मंगलवार को विभिन्न याचिकाअों पर सुनवाई करते हुए उक्त आदेश दिया.
अदालत ने कहा कि वर्ष 2015 में जारी विज्ञापन के आलोक में आवेदकों की नियुक्ति की जाये. वोकेशनल डिग्रीधारियों को इंटर कला, विज्ञान व वाणिज्य के समतुल्य मानते हुए हेल्थ वर्कर पद पर नियुक्ति की कार्रवाई की जाये. अदालत ने सरकार को यह भी निर्देश दिया कि यदि पद रिक्त नहीं है, तो भी उनकी नियुक्ति की जाये. इसके लिए जो भी प्रक्रिया करनी हो, वह की जाये.
सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने याचिकाअों को निष्पादित भी कर दिया. इससे पूर्व प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा ने पक्ष रखा. वहीं, राज्य सरकार की अोर से अधिवक्ता राजेश कुमार ने पक्ष रखा. सुनवाई के दाैरान निदेशक प्रमुख (स्वास्थ्य सेवाएं) अदालत में माैजूद थे. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी कुंदन कुमार मिश्रा, जावेद अहमद अंसारी, प्रभात रंजन व अन्य की अोर से अलग-अलग याचिका दायर की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement