Advertisement
बिना सीट बेल्ट लगाये ही कार चला रहे थे वीसी
मोरहाबादी में राजकीय अतिथिशाला के पास चल रहा था जांच अभियान रांची : एसडीओ भोर सिंह यादव ने सोमवार सुबह मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला के पास जांच अभियान चलाया. अभियान में बिना हेलमेट पहने बाइक और स्कूटी चालने वालों को पकड़ा गया. साथ ही उन कार चलाकों को भी पकड़ गया, जो बिना सीट बेल्ट […]
मोरहाबादी में राजकीय अतिथिशाला के पास चल रहा था जांच अभियान
रांची : एसडीओ भोर सिंह यादव ने सोमवार सुबह मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला के पास जांच अभियान चलाया. अभियान में बिना हेलमेट पहने बाइक और स्कूटी चालने वालों को पकड़ा गया. साथ ही उन कार चलाकों को भी पकड़ गया, जो बिना सीट बेल्ट लगाये हुए चल रहे थे. इसी क्रम में रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय बिना सीट बेल्ट लगाये कार चलाते दिखे. जबकि हेलमेट न पहनने की वजह से कुछ पुलिसवाले का भी चालान कट गया.
एसडीओ ने जांच अभियान सुबह सात बजे जांच अभियान शुरू कर दिया था. करीब साढ़े आठ बजे रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय खुद गाड़ी चलाते हुए वहां से गुजरे. इस पर एसडीओ के बॉडीगार्ड उन्हें रोका और उनसे विनम्र निवेदन कर कहा : सर! सीट बेल्ट लगाकर कार चलायें. ये आपकी सुरक्षा के लिए ही है. इस पर डॉ पांडेय ने तुरंत सीट बेल्ट लगा लिया. वहीं, कुछ पुलिसवाले भी बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाते हुए पकड़े गये. उन सभी का चालान काटा गया. एसडीओ भोर सिंह यादव ने खुद खड़े होकर चालान कटवाया. कुछ लोग तो सड़क पर फोर्स को खड़ा देख भागने लगे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया और उनका चालान काटा.
…और गिरते-गिरते बची महिला : अभियान के दौरान मोरहाबादी मैदान में भागा-दौड़ी मची थी. इसी बीच एक युवक वृद्ध महिला को लेकर स्कूटी से जा रहा था. तभी अचानक पुलिस वाले को देख भागने की कोशिश करने लगा. हालांकि, पुलिसवाले ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया. इस भागा-दौड़ी में पीछे बैठी वृद्ध महिला गिरते-गिरते बची. तभी एसडीओ भी वहां पहुंच गये और हाथ जोड़कर उस महिला से आग्रह किया : हेलमेट पहनना हमारी नहीं, आपकी सुरक्षा के लिये जरूरी है.
सर! मेरी पैरवी है, गाड़ी को कोर्ट भेज दें : अभियान में नगर निगम का एक कर्मचारी भी पकड़ा गया. रुकते ही उसने एसडीओ से कहा : सर, मेरी पैरवी है आप गाड़ी को कोर्ट भेज दें, मैं वहां से छुड़वा लूंगा. इतना सुनते ही एसडीओ ने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया कि गाड़ी का चलान काट दें.
कल की घटना से नहीं चेते तुमलोग : जांच अभियान के दौरान बारात ले जा रही एक गाड़ी को भी पकड़ा गया. काफी संख्या में युवा गाड़ी की छत पर बैठे हुए थे. युवाओं को देखते ही एसडीओ भड़क गये. उन्होंने कहा कि कल की घटना से तुमलोग नहीं चेते. चलो उतरो. एसडीओ ने मौके पर ही चालान काट कर गाड़ी को छोड़ दिया.
चेकिंग के दौरान पकड़े जाने के डर से भागा, दो लोगों को धक्का मारा
लालपुर थाना क्षेत्र के सिदो-कान्हू
पार्क के समीप सोमवार को चल रहे
जांच अभियान के दौरान एक कार
चालक ने जांच से बचने की कोशिश में अपनी कार की रफ्तार तेज कर दी. इस दौरान उसने अपनी कार से दो लोगों को धक्का मार दिया, जिससे दोनों लोग घायल हो गये. घटना के बाद युवक कार छोड़ कर भाग गया. पीसीआर में तैनात जवान ने कार जब्त कर ली और बाद में आरोपी चालक को पकड़ लालपुर पुलिस को सौंप दिया. खबर लिखे जाने तक मामले में किसी ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement