36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनोवेटिव झारखंड की 12 योजनाओं को मंजूरी

रांची : विभिन्न जिलों से आये 12 नवप्रवर्तन (इनोवेटिव या नयी तरह की) योजनाओं संबंधी प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है. चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान इनोवेटिव झारखंड स्कीम के तहत इन सबको सरकार की अोर से करीब छह करोड़ रुपये की सहायता मिलेगी. राज्य में पहली बार इस तरह के प्रस्ताव […]

रांची : विभिन्न जिलों से आये 12 नवप्रवर्तन (इनोवेटिव या नयी तरह की) योजनाओं संबंधी प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है. चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान इनोवेटिव झारखंड स्कीम के तहत इन सबको सरकार की अोर से करीब छह करोड़ रुपये की सहायता मिलेगी. राज्य में पहली बार इस तरह के प्रस्ताव आमंत्रित किये गये थे. योजना सह वित्त विभाग की इस योजना के लिए राज्य प्राधिकृत समिति ने विभिन्न प्रस्तावों में से उक्त 12 प्रस्तावों को सरकारी सहायता अनुदान के योग्य पाया है.
दरअसल यह योजना पहली बार शुरू की गयी है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति, संस्था या समूह नयी सोच वाली किसी खास योजना का प्रस्ताव दे सकता था. सभी जिलों के उपायुक्तों से कहा गया था कि वे एेसी योजनाअों से संबंधित प्रस्ताव विभाग को भेजें. इसके बाद सभी जिलों से प्राप्त प्रस्तावों पर विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई राज्य प्राधिकृत समिति की बैठक में निर्णय लिया गया तथा आठ जिलों के 12 प्रस्ताव को सरकारी सहायता के लिए अनुमोदित किया गया.
चालू वित्तीय वर्ष में नवप्रवर्तन योजनाओं के लिए कुल 12 करोड़ रुपये का बजट है. इसमें से उपरोक्त 12 प्रस्तावों को उनकी जरूरत तथा इसके अाकलन के बाद 5.81 करोड़ रुपये देना मंजूर किया गया है. इस तरह इस मद में अभी छह करोड़ रुपये अौर है. आम लोग, संस्था या समूह चाहें तो नवप्रवर्तन प्रस्ताव उपायुक्त के पास जमा कर सकते हैं. उपायुक्तों को ही यह सुनिश्चित करना है कि योजना जिस रूप में स्वीकृत हुई है, उसी रूप में लागू हो. वहीं समय सीमा के अंदर योजनाअों को लागू या संचालित कराने सहित उसकी मॉनिटरिंग भी करनी है.
विभिन्न जिलों की स्वीकृत योजनाएं
जिला योजना (प्रक्षेत्र) लागत (लाख में)
सरायकेला-खरसावां महुआ प्रोसेसिंग यूनिट (आजीविका) 30
सरायकेला-खरसावां साइंस सेंटर (शिक्षा) 69.60
रांची पोषण सुनिश्चित करने वाला कृषि मॉडल (कृषि) 52.80
रांची नामकुम के भुंगरु गांव में भूगर्भीय जल संचयन (जल संरक्षण) 15.23
हजारीबाग मशरूम उत्पादन लैब व प्लांट (कृषि) 30.51
हजारीबाग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए मोबाइल साइंस लैब (शिक्षा) 55.09
खूंटी हल्दी उत्पादन इकाई (आजीविका) 7.50
लोहरदगा पोषण सुनिश्चित करने वाला कृषि मॉडल (कृषि) 41.64
पूर्वी सिंहभूम बोंता गांव में इको कैंप टूरिज्म (पर्यटन) 99.99
प.सिंहभूम मोबाइल साइंस लैब (शिक्षा) 110.83
देवघर साइंस लर्निंग प्रोग्राम व लैब अॉन ह्वील्स (शिक्षा) 35.74 + 32.00
कुल 580.94 लाख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें