Advertisement
श्रद्धांजलि: शहादत समारोह में बोले सुबोधकांत सहाय, पाठ्यक्रम में शामिल हो शहीद पांडेय गणपत राय की जीवनी
रांची : पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय ने कहा कि गणपत राय की जीवनी को पाठ्य पुस्तकों में शामिल किया जाना चाहिए. राजधानी के चौक-चौराहों का नामकरण शहीद पांडेय गणपत राय के नाम पर होना चाहिए. इसे राष्ट्रीय धरोहर के रूप में संग्रहित करने की आवश्यकता है. वे शहीद पांडेय गणपत राय स्मारक समिति की ओर […]
रांची : पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय ने कहा कि गणपत राय की जीवनी को पाठ्य पुस्तकों में शामिल किया जाना चाहिए. राजधानी के चौक-चौराहों का नामकरण शहीद पांडेय गणपत राय के नाम पर होना चाहिए. इसे राष्ट्रीय धरोहर के रूप में संग्रहित करने की आवश्यकता है. वे शहीद पांडेय गणपत राय स्मारक समिति की ओर से शुक्रवार को जिला स्कूल स्थित शहीद स्थल पर आयोजित शहीद गणपत राय शहादत समारोह काे संबोधित कर रहे थे़ इससे पूर्व उन्होंने कार्यक्रम का उदघाटन किया.
मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि शहीदों को हम किसी कार्यक्रम में ही याद करते हैं. देश के लिए जान देनेवाले शहीदों के बारे में आज हमें युवाओं को बताने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में पत्रकार अनुज कुमार सिन्हा, योगश्वर दत्त श्याल एवं दिव्यानंद मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता फणीश्वर नाथ राय पंकज ने की़ स्वागत भाषण वंदना राय व धन्यवाद ज्ञापन नीरज राय ने किया. कार्यक्रम में शहीद परिवार की ओर से डॉ राजेश कुमार लाल, राजेश्वर नाथ आलोक, पांडेय फणींद्र नाथ राय पंकज, के राम प्रसाद, नीरज राय पांडेय, डॉ वंदना राय, डॉ संध्या, आज्ञा अन्नया, सब्या राय, सीमा सिन्हा व जया राय मौजूद थे.
पाइका नृत्य ने मोहा मन : शहादत दिवस पर झारखंड की लोक कला संस्कृति की अनूठी प्रस्तुति भी दिखी. भुवनेश्वर लोहरा व परमीत राय ने पाइका नृत्य पेश किया. पाइका नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया.
इनका रहा सहयोग : आयोजन को सफल बनाने में गणपत राय स्मारक समिति के राजेश कुमार लाल, डॉ वंदना राय, संजय कुमार, राजेश कुमार लाल, प्रदीप कुमार गुप्ता एवं श्याम जी का योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement