Advertisement
रांची : विश्व हिन्दू परिषद नेता को सिर में मारी गोली, जख्मी होने पर भी शूटरों से भिड़े
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के गोसाईंटोली चौक पर शुक्रवार शाम 7.30 बजे विहिप नेता और जमीन कारोबारी बाबूलाल ठाकुर को अपराधियों ने सिर में गोली मार दी. घटना के बाद बाइक से भाग रहे दोनों अपराधियों को बाबूलाल ठाकुर ने पकड़ लिया. अपराधियों और उनके बीच धक्का-मुक्की भी हुई. इस पर अपराधी के हाथ […]
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के गोसाईंटोली चौक पर शुक्रवार शाम 7.30 बजे विहिप नेता और जमीन कारोबारी बाबूलाल ठाकुर को अपराधियों ने सिर में गोली मार दी. घटना के बाद बाइक से भाग रहे दोनों अपराधियों को बाबूलाल ठाकुर ने पकड़ लिया. अपराधियों और उनके बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
इस पर अपराधी के हाथ से पिस्टल गिर गयी. किसी तरह अपराधी बाबूलाल को धक्का देकर बाइक छोड़ पैदल ही भाग निकले. घटना के दौरान आसपास कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने अपराधियों को पकड़ने का प्रयास नहीं किया. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर नायक टोली में बाबूलाल ठाकुर का मकान है
सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए गुरुनानक अस्पताल में भरती कराया. अस्पताल में उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. हालांकि ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गयी है.
रोजाना की तरह मंदिर से लौट रहे थे : वह रोजाना की तरह मंदिर से स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वह गोसाईंटोली चौक के पास पहुंचे, पीछे से बाइक सवार दो अपराधियों में से एक ने उनके सिर में गोली मार दी. इधर, विहिप के प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू ने बताया कि बाबूलाल ठाकुर चुटिया श्रीराम नगर के अध्यक्ष हैं. वह एक समाजसेवी भी हैं. किसी असामाजिक तत्व ने उन्हें गोली मार कर दुस्साहस का परिचय दिया है. विहिप इसकी कड़ी निंदा करती है. प्रशासन अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार करे और कड़ी सजा दे.
पूर्व में भी रिश्तेदारों की हत्या हो चुकी है : परिजनों ने पुलिस को बताया कि इसके पूर्व भी उनके परिवार के पवन ठाकुर सहित अन्य लोगों की हत्या चुटिया में हो चुकी है. परिवार के सदस्य पहले से अपराधियों के टारगेट पर रहे हैं. देर रात एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुला कर भी घटनास्थल की जांच करायी गयी. घटना के पीछे जमीन विवाद सहित अन्य बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस ने की छापेमारी : घटना की सूचना मिलने पर चुटिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आसपास के इलाके में छापेमारी की, लेकिन अपराधियों के बारे में सुराग नहीं मिला. सिटी एसपी किशोर कौशल व डीएसपी शंभु कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. पुलिस ने अपराधियों द्वारा छोड़ गयी बाइक और पिस्टल बरामद कर ली है. हालांकि खबर लिखे जाने तक परिजनों ने किसी पर आशंका जाहिर नहीं की थी.
चुटिया : मंदिर से स्कूटी से लौट रहे थे बाबूलाल
चुटिया थाने के गोसाईंटोली चौक की घटना
बाइक व पिस्टल छोड़ पैदल भागे दोनों अपराधी
चुटिया श्रीराम नगर के अध्यक्ष भी हैं बाबूलाल
गुरुनानक अस्पताल में भरती कराया गया, स्थिति गंभीर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement