Advertisement
15 से शुरू होगा सरायकेला स्टील व पावर प्लांट
रांची: अभिजीत ग्रुप का चंदवा स्थित टोरी पावर प्लांट भले ही कर्ज के कारण अर्सिल ने ले लिया है. लेकिन, कंपनी का अब सरायकेला-खरसावां स्थित स्टील और पावर प्लांट 15 मई 2017 से शुरू हो जायेगा. उत्पादन की तिथि की जानकारी मुख्यमंत्री रघुवर दास व उद्योग विभाग को दे दी गयी है. उद्योग निदेशक के […]
रांची: अभिजीत ग्रुप का चंदवा स्थित टोरी पावर प्लांट भले ही कर्ज के कारण अर्सिल ने ले लिया है. लेकिन, कंपनी का अब सरायकेला-खरसावां स्थित स्टील और पावर प्लांट 15 मई 2017 से शुरू हो जायेगा. उत्पादन की तिथि की जानकारी मुख्यमंत्री रघुवर दास व उद्योग विभाग को दे दी गयी है.
उद्योग निदेशक के रविकुमार ने इसकी पुष्टि करते कहा कि कंपनी 15 मई से स्टील प्लांट और पावर प्लांट से उत्पादन शुरू कर देगी. वहीं, कंपनी के सीइओ आरके सिंह ने कहा कि सारी तैयारी हो चुकी है. मुख्यमंत्री ने हर सहयोग का भरोसा दिया है. प्लांट के निर्माण का काम पूर्व में ही पूरा हो चुका है. हम चाहते हैं कि पहले उत्पादन शुरू हो जाये.
सफल रहा है प्लांट का ट्रायल रन : अभिजीत ग्रुप के सीइओ आरके सिंह ने बताया कि सफलतापूर्वक ट्रायल रन कर लिया है. सभी ग्राउंड वर्क पूरे कर लिये गये हैं. हालांकि कंपनी को बिचाबुरु लौह अयस्क खदान व आरा कोयला खदान आवंटित हुआ था. जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रद्द हो गया है. फिलहाल बाजार से कंपनी लौह अयस्क व कोयला खरीदेगी. कंपनी को प्रतिदिन 1800 टन लौह अयस्क व 12000 टन कोयले की जरूरत होगी. श्री सिंह ने कहा कि अभी भले ही बाजार से ले रहे हैं. कंपनी का एक ही मकसद है कि पहले चालू कर दिया जाये, इसके बाद सरकार से रॉ मटेरियल का लिकेंज मांगेगे. उन्होंने कहा कि पहले चरण में डीआरआइ और टीएमटी का उत्पादन होगा. उन्होंने कहा कि सरकार से अभी इतना सहयोग मिल रहा है कि स्थानीय लोग भी अब प्लांट को चालू कराने में सहयोग कर रहे हैं. कहीं कोई बाधा नहीं है.
आसपास के इन गांवों को लाभ होगा : गोविंदपुर, कोल बुरुडीह, पोटका, असुरा, महलीसाइ, बुरुडीह, बेगनाडीह, रेंगोगोड़ा, महलीमुरुप, मुरूप, धातकीडीह.
बुरुडीह गांव में लगाया गया है प्लांट
अभिजीत ग्रुप ने सरायकेला-खरसावां जिले के बुरुडीह गांव में स्टील प्लांट लगाया है. पहले चरण में 0.4 मिलियन टन प्रति वर्ष उत्पादन क्षमता का इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट से उत्पादन होगा. साथ ही 60 मेगावाट क्षमता का पावर प्लांट से भी पहले चरण में उत्पादन होगा. गौरतलब है कि अगस्त 2008 में अभिजीत ग्रुप ने सरायकेला-खरसावां जिले में स्टील प्लांट लगाने के लिए सरकार के साथ एमओयू किया था. वर्ष 2009 से ही जमीन पर काम आरंभ कर दिया गया. कंपनी द्वारा 500 एकड़ में प्लांट का निर्माण किया गया है. पहले चरण में दो हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. भविष्य में 2.5 एमटी क्षमता का प्लांट का निर्माण होना है. साथ ही 180 मेगावाट का पावर प्लांट भी बनेगा. कंपनी द्वारा कुल 10850 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. वर्तमान में 350 लोग इस प्लांट में कार्यरत हैं. पर चालू होने के बाद लगभग पांच हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है. वहीं राज्य सरकार को भी प्रतिवर्ष लगभग 124 करोड़ रुपये राजस्व के रूप में प्राप्त होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement