Advertisement
तीखे हुए गरमी के तेवर, पारा 39 पर
रांची: गरमी के तेवर तीखे हो चुके हैं. राजधानी का पारा 39 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा गया है. गुरुवार को पारा 40 डिग्री पर पहुंच सकता है, ऐसी आशंका मौसम विभाग ने जतायी है. अब तक तक रांची का पारा 39 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही चल रहा था. राज्य के लगभग सभी जिलों का […]
रांची: गरमी के तेवर तीखे हो चुके हैं. राजधानी का पारा 39 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा गया है. गुरुवार को पारा 40 डिग्री पर पहुंच सकता है, ऐसी आशंका मौसम विभाग ने जतायी है. अब तक तक रांची का पारा 39 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही चल रहा था.
राज्य के लगभग सभी जिलों का भी अधिकतम तापमान 40 के पार ही दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने राज्य में सबसे अधिक तापमान डालटनगंज में 44.0 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया है, जबिक जमशदेपुर का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. हालांकि, जमशेदपुर में पिछले 24 घंटे में करीब 12 मिमी बारिश भी हो चुकी है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
अगले तीन दिनों में राज्य के एक-दो स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की वर्षा की संभावना है. उत्तर-पूर्वी तथा दक्षिणी झारखंड के जिलों में विशेष रूप से बारिश की संभावना जतायी गयी है. कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ ओले गिरने का भी अनुमान लगाया गया है. इधर, राजधानी में भी गुरुवार को आंशिक बादल छाये रहेंगे. दोपहर बाद गर्जन वाले बादल बन सकते हैं. 21 अप्रैल को आकाश साफ रहेगा अधिकतम तापमान 40 तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल आज सुबह 6़ 20 से
शहर में बढ़ती गरमी को देखते हुए बिशप वेस्टकाॅट गर्ल्स स्कूल ने स्कूल के समय में परिवर्तन किया है. स्कूल का समय सुबह 6़ 20 से दिन के 11़ 30 बजे किया गया है. वहीं, डीपीएस ने प्रेप का समय सुबह 7़ 50 से 12़ 10, कक्षा एक से पांच का 7़ 50 से 1़ 30, कक्षा छह से दस तक 6़ 20 से 12़ 10 किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement