21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दामोदर को इसी साल करेंगे प्रदूषण मुक्त

खाद्य आपूर्ति व संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने कहा रांची : राज्य के खाद्य आपूर्ति व संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने कहा है कि इस साल तक दामोदर नदी पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त हो जायेगी. वर्ष 2004 से दामोदर को बचाने के लिए चलाया गया अभियान पूर्णत: सफल होने की स्थिति में […]

खाद्य आपूर्ति व संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने कहा
रांची : राज्य के खाद्य आपूर्ति व संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने कहा है कि इस साल तक दामोदर नदी पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त हो जायेगी. वर्ष 2004 से दामोदर को बचाने के लिए चलाया गया अभियान पूर्णत: सफल होने की स्थिति में है. ऐसे में इस काम से मेरी विदाई हो रही है.
मंत्री ने कहा कि 13 साल तक अभियान चलाया. इस दौरान सिदरौल में पानी की जांच के लिए प्रयोगशाला भी बनायी. अब इस साल बचे हुए ऐसे जगहों को चिह्नित कर अभियान चलाना है, जहां से थोड़ा-बहुत प्रदूषण हो रहा है. इसके बाद दामोदर को पूर्णत: प्रदूषण मुक्त घोषित कर दिया जायेगा. मंत्री मंगलवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे.
मंत्री ने कहा कि हम गंगा दशहरा को लेकर 24 जगहों पर कार्यक्रम करते हैं. इस साल बदलाव होगा. ज्यादा जगह कार्यक्रम होंगे. उदगम स्थल में सुबह 10.30 बजे से व शाम में पांच बजे से गोष्ठी करेंगे. दामोदर आरती से कार्यक्रम का समापन होगा. इससे जुड़े बड़े शहरों में महाआरती होगी. उन्होंने बताया कि 22 से 29 अप्रैल तक इसे लेकर जिलों में बैठकें होंगी.
गांवों में अभियान चलेगा. गांवों-कस्बों को भी महोत्सव से जोड़ेंगे. 29 मई से चार जून तक गंगा दशहरा महोत्सव होगा. इसकी सहायक नदी बराकर, तिलैया डैम, मैथन, बगोदर व जामताड़ा में भी कार्यक्रम होंगे. दामोदर पर साहित्य प्रकाशित की जायेगी. स्मारिका दामोदर व्यथा का विस्तार करेंगे. लोहरदगा के सलगी का विकास होगा. वहीं दामोदर चंदवा में जहां नीचे उतरती है, उसे भी विकसित करेंगे. केंद्र व राज्य सरकार से मांग की जायेगी कि इस नदी के तट के लिए दूरी तय कर दी जाये.
प्रयोगशाला में फूड व मिट्टी जांच होगी
मंत्री ने बताया कि सिदरौल प्रयोगशाला में अब फूड व मिट्टी जांच की व्यवस्था होगी. सरकार को जरूरत होगी, तो उसे भी इस प्रयोगशाला से मदद की जायेगी.
अभियान से जुड़े लोगों की हुई बैठक
मंगलवार को देवनद-दामोदर महोत्सव 2013 को लेकर इससे जुड़े लोगों की बैठक मंत्री आवास में हुई. युगांतर भारती की अोर से बुलायी गयी बैठक में दामोदर तट से जुड़े विभिन्न इलाकों से लोग यहां पहुंचे और कार्य योजना पर चर्चा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें