Advertisement
संशोधन के खिलाफ सम्मेलन 30 मई को
रांची : सीएनटी एक्ट/एसपीटी एक्ट में संशोधन और स्थानीयता के लिए 1985 काे आधार वर्ष रखने के विरोध में 30 मई को सम्मेलन का आयोजन किया गया है. यह सम्मेलन झारखंड बचाअो विकल्प 2019 के तत्वावधान में होगा.सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मंगलवार को हुई बैठक में संयोजक मंडली का पुनर्गठन किया गया. संयोजक […]
रांची : सीएनटी एक्ट/एसपीटी एक्ट में संशोधन और स्थानीयता के लिए 1985 काे आधार वर्ष रखने के विरोध में 30 मई को सम्मेलन का आयोजन किया गया है. यह सम्मेलन झारखंड बचाअो विकल्प 2019 के तत्वावधान में होगा.सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मंगलवार को हुई बैठक में संयोजक मंडली का पुनर्गठन किया गया.
संयोजक मंडली में पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा, छत्रपति शाही मुंडा, आजसू के संस्थापक अध्यक्ष प्रभाकर तिर्की, मंजू हेमरोम, वासवी किड़ो व मुमताज खान को शामिल किया गया है.
वहीं विशेष आमंत्रित सदस्य में पूर्व सांसद आभा महतो व पूर्व विधायक बहादुर उरांव शामिल हैं. बैठक में रामकुमार, सामाजिक कार्यकर्ता आलोका कुजूर, अधिवक्ता रश्मि कात्यायन, सुबोध दांगी आदि मौजूद थे. सम्मेलन की तैयारी के लिए अगली बैठक 30 अप्रैल को आयोजित होगी. साथ ही झारखंड जनजागरण यात्रा नौ जून से 30 जून तक उलिहातू से भोगनाडीह तक चलाने का भी निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement