Advertisement
निजी एजेंसी की बहाली प्रक्रिया नहीं रुकी, तो हड़ताल करेंगे कर्मी
रांची : झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ की बैठक में सभी एरिया बोर्ड में निजी एजेंसी की बहाली प्रक्रिया का विरोध किया गया. जयपाल सिंह स्टेडियम में संघ के अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसे तुगलकी फरमान बताते हुए विरोध का निर्णय लिया गया. बताया गया कि नन मैट्रिक को […]
रांची : झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ की बैठक में सभी एरिया बोर्ड में निजी एजेंसी की बहाली प्रक्रिया का विरोध किया गया. जयपाल सिंह स्टेडियम में संघ के अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसे तुगलकी फरमान बताते हुए विरोध का निर्णय लिया गया. बताया गया कि नन मैट्रिक को भी काम पर नहीं रखा जा रहा है.
इससे लगभग दो हजार कर्मचारी प्रभावित हो रहे हैं. श्री राय ने कहा कि 20 मार्च से तीन हजार मानव दिवस कर्मियों का अवधि विस्तार खत्म हो गया है. बिना अवधि विस्तार के काम लिया जा रहा है. इसी क्रम में चाईबासा के दिनेश कुमार की दुर्घटना में मौत हो गयी. इसकी जवाबदेही लेने को विभाग तैयार नहीं है. बैठक में तय किया गया कि 48 घंटों के अंदर निजी एजेंसी की बहाली प्रक्रिया को रद्द कर कर्मियों काे अवधि विस्तार नहीं मिला, तो सभी तीन हजार मानव दिवस कर्मी हड़ताल पर चले जायेंगे. बैठक में अमित कश्यप, विजय सिंह, प्रकाश कुमार, राजेश रब्बानी, मनीष सिंह, विकास कुमार, मो अफजल मीरयासीन आदि शामिल हुए.
रमेश महतो, मो इमरान, विकास पाठक, कार्तिक कुमार, पंकज कुमार, डब्लू कुमार, शेखर वर्मा समेत राज्य के सभी एरिया बोर्ड व संचरण प्रक्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement