Advertisement
टीपीसी ने ग्रामीण को पीटा, हाथ टूटा
रांची/मोहम्मदगंज : शनिवार की शाम कादल गांव के रामदेव मेहता को घर से अगवा कर लिया. घर से कुछ दूरी पर ले जाकर लाठियों से पीटा गया. पिटाई से रामदेव मेहता का एक हाथ टूट गया है. बेहोशी की हालत में उसे चिकित्सक के पास पहुंचाया गया. घटना में टीपीसी का हाथ बताया गया है. […]
रांची/मोहम्मदगंज : शनिवार की शाम कादल गांव के रामदेव मेहता को घर से अगवा कर लिया. घर से कुछ दूरी पर ले जाकर लाठियों से पीटा गया. पिटाई से रामदेव मेहता का एक हाथ टूट गया है. बेहोशी की हालत में उसे चिकित्सक के पास पहुंचाया गया. घटना में टीपीसी का हाथ बताया गया है. परिजनों ने बताया कि टीपीसी ने रामदेव मेहता की पिटाई सरकारी योजना में लेवी मांगने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप को लेकर की है.
इधर, बताया जाता है कि श्री मेहता पिछले चुनाव में मुखिया उम्मीदवार भी थे. वह विकास योजनाओं में अनियमितता को लेकर हमेशा मुखर रहते थे. पूर्व में कई मामले में जनहित याचिका दायर कर कई मामलों का उजागर किया था, जिसमें पूर्व में बड़े पैमाने पर हुए पीडीएस का अनाज घोटाला भी था. थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. लेकिन थाना में पीड़ित ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement