रांची. सीएमपीडीआइ कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने तय किया है कि हड़ताल के दौरान सीएमपीडीआइ में पूरी तरह कामकाज ठप करा दिया जायेगा. एसोसिएशन की बैठक सोमवार को कंपनी मुख्यालय में हुई.
इसमें आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. इधर, कोल इंडिया अधिकारियों के एसोसिएशन के साथ कोल इंडिया प्रबंधन की वार्ता मंगलवार को कोलकाता में होगी. मालूम हो कि 13 मार्च से कोल इंडिया में हड़ताल करने की चेतावनी एसोसिएशन के सदस्यों ने दी है.
सीएमपीडीआइ शाखा महासचिव एसके जायसवाल ने बताया कि अधिकारी पीआरपी भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले हैं. अधिकारियों को 2007 में पीआरपी देने पर सहमति बनी है. अब तक इसका भुगतान नहीं हो रहा है. अधिकारी लिखित जवाब देने तक आंदोलन जारी रखेंगे. मौके पर एबी सहाय, नवीन कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, रवींद्र तिवारी, प्रमोद कुमार और बी श्रीनिवास आदि मौजूद थे.