साथ ही अभियान के तहत 13 अप्रैल से नामांकन, 15 अप्रैल से विद्यालय स्तर पर प्रभात फेरी, 17 अप्रैल को सबसे अधिक छिजीत और अनामांकित वाले विद्यालयों में रोड शो, प्रभात फेरी, 22 अप्रैल को छात्राओं द्वारा पहले पढ़ाई व फिर विदाई अभियान का अायोजन, 23 अप्रैल को पढ़ना अब कठिन नहीं है, के नारे के साथ प्रभात फेरी, 24 अप्रैल को बाल संसद के सदस्यों द्वारा लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण एवं जल संरक्षण के महत्व से अवगत कराया जायेगा. 25 अप्रैल को छात्र-छात्राओं द्वारा नियमित उपस्थिति का संकल्प व 26 अप्रैल को स्कूलों में पाठ्य पुस्तक का वितरण किया जायेगा. इस अवसर बीडीओ विष्णुदेव कच्छप सहित अन्य वक्ताओं ने अभियान को सफल बनाने के लिए सामूहिक सहयोग पर बल दिया और कहा कि प्रयास होना चाहिए कि सरकारी स्कूल किसी भी मामले में प्राइवेट स्कूल से कम नहीं रहे.
Advertisement
कार्यक्रम:स्कूल चलें चलायें अभियान 2017 को लेकर प्रखंडस्तरीय कार्यशाला, बच्चों के नामांकन के साथ ड्रॉप आउट रोकें
मांडर: स्कूल चले चलायें अभियान 2017 की सफलता को लेकर बुधवार को संत अन्ना बालिका उवि मांडर के सभागार में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी. अध्यक्षता बीडीओ ने की. बैठक में डाॅ शेख आसिम ने अभियान पर प्रकाश डाला. बताया की अभियान के तहत स्कूलों मे शून्य ड्रॉप आउट, शत-प्रतिशत शिक्षकों व बच्चों की […]
मांडर: स्कूल चले चलायें अभियान 2017 की सफलता को लेकर बुधवार को संत अन्ना बालिका उवि मांडर के सभागार में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी. अध्यक्षता बीडीओ ने की. बैठक में डाॅ शेख आसिम ने अभियान पर प्रकाश डाला. बताया की अभियान के तहत स्कूलों मे शून्य ड्रॉप आउट, शत-प्रतिशत शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति, बच्चों का अगले वर्ष इसी अनुपात मे नामांकन तथा स्कूल में आवंटित राशि का उपयोग का उद्देश्य सुनिश्चित किया जाना है. बीइइओ ने जानकारी दी कि अभियान की शुरुआत सबसे दुर्गम एवं सबसे अधिक ड्रॉपआउट वाले विद्यालय से किया जायेगा.
साथ ही अभियान के तहत 13 अप्रैल से नामांकन, 15 अप्रैल से विद्यालय स्तर पर प्रभात फेरी, 17 अप्रैल को सबसे अधिक छिजीत और अनामांकित वाले विद्यालयों में रोड शो, प्रभात फेरी, 22 अप्रैल को छात्राओं द्वारा पहले पढ़ाई व फिर विदाई अभियान का अायोजन, 23 अप्रैल को पढ़ना अब कठिन नहीं है, के नारे के साथ प्रभात फेरी, 24 अप्रैल को बाल संसद के सदस्यों द्वारा लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण एवं जल संरक्षण के महत्व से अवगत कराया जायेगा. 25 अप्रैल को छात्र-छात्राओं द्वारा नियमित उपस्थिति का संकल्प व 26 अप्रैल को स्कूलों में पाठ्य पुस्तक का वितरण किया जायेगा. इस अवसर बीडीओ विष्णुदेव कच्छप सहित अन्य वक्ताओं ने अभियान को सफल बनाने के लिए सामूहिक सहयोग पर बल दिया और कहा कि प्रयास होना चाहिए कि सरकारी स्कूल किसी भी मामले में प्राइवेट स्कूल से कम नहीं रहे.
कार्यशाला में शामिल लोग: मौके पर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी नरेश चौधरी, जिप सदस्य सुनील उरांव, प्रमुख अनिता देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष रामबालक ठाकुर, प्रधानाध्यापक, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, बीआरपी, सीआरपी व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के वार्डन, विभाकर मिश्रा, अजय अरोड़ा, इकबाल, साधु लाल, कमलेश कुमार, तारा रानी व अन्य मौजूद थे.
चान्हो. विद्यालय चलें चलायें अभियान 2017 की शुरूआत को लेकर चान्हो स्थित किसान भवन में बुधवार को प्रखंडस्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, बीआरपी सीआरपी व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के वार्डन को अभियान के उद्देश्य, गतिविधि व इसे सफल बनाने की जानकारी दी गयी. अध्यक्षता बीडीओ प्रवीण कुमार ने की. मौके पर प्रमुख भोला उरांव, उप प्रमुख चंदन गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि दीनानाथ मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि रमेश प्रसाद, 20 सूत्री अध्यक्ष सतीश कुमार, बीपीओ निर्मल बड़ाइक, इम्तियाज, श्याम सुंदर चौबे, अजीत सिंह, राजेंद्र नाथ देवघरिया, राधाकांत पांडेय, धर्मप्रकाश मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे.
बेड़ो. प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में बुधवार को विद्यालय चलें चलायें अभियान 2017 का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड प्रमुख महतो भगत व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप दीप जला कर किया. साथ ही प्रारंभिक शिक्षा के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने एवं छह से 18 वर्ष के बच्चे जो विद्यालय जाने से वंचित रह गये हैं, उनका नामांकन कराने व ड्रॉपआउट बच्चों का पुन: नामांकन कराने की बात कही गयी. मौके पर बीडीओ किस्टो कुमार बेसरा, सीओ आसिम बाड़ा, बीइइओ हरेंद्र तिवारी, उपप्रमुख धनंजय कुमार राय ने भी संबोधित किया.
नामकुम. स्कूल चलें चलायें अभियान 2017 की शुरूआत की गयी. कार्यक्रम का उदघाटन बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर, 20 सूत्री अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि मनोज सिंह तथा बीडीओ गौरीशंकर शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. श्रीमती कुजूर ने कहा कि जब लोग शिक्षित होंगे तो सुखी रहेंगे. इसलिए सरकार सभी को शिक्षित करने में जुटी है. कोई भी बच्चा ड्रापआउट नहीं हो, इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर मुक्तिनाथ मिश्रा, नगीना सिंह, विजय कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement