35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री के सचिव ने दिया आदेश, स्पेशल टीम गठित कर लापता अभिषेक को खोजें

रांची: मुख्यमंत्री के सचिव सुनील बर्णवाल ने स्पेशल टीम गठित कर लापता 14 वर्षीय अभिषेक यादव को शीघ्र बरामद करने का आदेश दिया है. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि इस बच्चे की बरामदगी के लिए हर आवश्यक कदम उठायें. मामले की लगातार मॉनिटरिंग की जायेगी. आठ माह बाद भी रांची जिले के बूटी मोड़ […]

रांची: मुख्यमंत्री के सचिव सुनील बर्णवाल ने स्पेशल टीम गठित कर लापता 14 वर्षीय अभिषेक यादव को शीघ्र बरामद करने का आदेश दिया है. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि इस बच्चे की बरामदगी के लिए हर आवश्यक कदम उठायें. मामले की लगातार मॉनिटरिंग की जायेगी. आठ माह बाद भी रांची जिले के बूटी मोड़ स्थित सैनिक कॉलोनी से ट्यूशन के लिए निकले अभिषेक का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है.

मुख्यमंत्री के सचिव ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी. श्री सुनील बर्णवाल मंगलवार को सूचना भवन सभागार में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान आठ शिकायतों की समीक्षा की गयी. मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बख्शी मौजूद थे.
तीन दिन में अवैध पत्थर उत्खनन की दें रिपोर्ट : मुख्यमंत्री के सचिव ने हजारीबाग जिले के नोडल पदाधिकारी को अवैध पत्थर उत्खनन मामले में स्वयं विस्तृत जांच कर तीन दिनों में रिपोर्ट देने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि सहायक खनन पदाधिकारी द्वारा इस मामले के शिकायतकर्ता को धमकी दी गयी है. 24 घंटे में इस मामले की जांच कर उन्हें सूचित करें. जिले के चौपारण स्थित करमा गांव में पिछले पांच वर्षों से पत्थर का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. समीक्षा के दौरान उद्योग, खान एवं भूतत्व विभाग के नोडल पदाधिकारी अनुपस्थित थे. श्री बर्णवाल ने उनके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया.
हजारीबाग के नोडल पदाधिकारी को शो-कॉज : श्री बर्णवाल ने हजारीबाग के नोडल पदाधिकारी को शो-कॉज करने का निर्देश दिया. उन्होंने पूछा है कि शिकायतों के समाधान को लेकर लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ आपके द्वारा कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है? मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों के समाधान को लेकर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कई बार उन्हें अवसर दिया गया था. इसके बाद भी प्रदर्शन में सुधार नहीं होने से वह नाराज थे.
जल संसाधन के नोडल पदाधिकारी को हटाने का निर्देश
श्री बर्णवाल ने जल संसाधन विभाग के नोडल पदाधिकारी को शो-कॉज करते हुए उन्हें हटाने का निर्देश दिया. इस बाबत उन्होंने जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखने को कहा है. स्वर्णरेखा नहर प्रमंडल, गांगुडीह, शांकोसाई मानगो, जमशेदपुर कार्यालय में अनुकंपा पर अनुसेवक के पद पर कार्यरत चंपा देवी द्वारा पति की मौत के बाद दूसरी शादी कर ली गयी है. वह अपने बच्चों का पालन-पोषण भी नहीं कर रही हैं. समीक्षा के दौरान नोडल पदाधिकारी विभागीय कार्रवाई को लेकर स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे थे.
गृह विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखने का निर्देश
मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद गुमला के वार्ड नंबर-11 निवासी अशोक कुमार महतो की नक्सली मुठभेड़ में हत्या मामले में उनकी पत्नी शीला देवी को अनुकंपा पर नौकरी नहीं दी गयी है. इससे नाराज श्री बर्णवाल ने गृह विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखने का निर्देश दिया. 10 अक्तूबर 2012 को नक्सली मुठभेड़ में अशोक कुमार महतो की हत्या कर दी गयी थी.
एक सप्ताह का समय
गोड्डा जिले के नोडल पदाधिकारी को बेहतर प्रदर्शन के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. प्रदर्शन में सुधार नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. वहीं दूसरी तरफ महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, ऊर्जा विभाग तथा राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़ी शिकायतों के समाधान में तेजी के लिए विभागीय नोडल पदाधिकारियों को एक सप्ताह की मोहलत दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें