28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस मुक्त भारत का सपना साकार हो रहा : सौदान सिंह

रांची: भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह ने कहा कि देश में पहली गैर कांग्रेसी सरकार का गठन पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रयासों से हुआ था और उनके जन्मशताब्दी वर्ष आते-आते कांग्रेस मुक्त भारत का स्वप्न भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में साकार होने लगा है. श्री सिंह मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय […]

रांची: भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह ने कहा कि देश में पहली गैर कांग्रेसी सरकार का गठन पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रयासों से हुआ था और उनके जन्मशताब्दी वर्ष आते-आते कांग्रेस मुक्त भारत का स्वप्न भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में साकार होने लगा है. श्री सिंह मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना की प्रदेश स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि इस कार्य विस्तार योजना में पार्टी पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं के बल पर प्रदेश के सभी बूथों को मजबूत करेगी, जिसमें कमजोर बूथों पर ज्यादा ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करेगी, जो गांव-गांव में बूथ स्तर तक पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों एवं दीनदयाल के विचारों को पहुंचायेगी. उन्होंने सभी जिला अध्यक्ष से पूर्णकालिक के रूप में समय देने वाले कार्यकर्ताओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की.
दीनदयाल के सपने साकार करेगी सरकार : रघुवर
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बैठक में कहा कि संगठन के साथ सरकार भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों एवं उनके अंत्योदय के विचारों को साकार करने के लिए वचनबद्ध है. केंद्र के साथ-साथ झारखंड सरकार की योजनाएं भी गांव, गरीब और किसानों के लिए समर्पित है. समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना हमारा लक्ष्य है. सरकार चरैवेति-चरैवेति के मंत्र के साथ लगातार गरीबों के आंसू को पोछने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि गरीबों, वंचितों की सेवा करके ही पंडित दीनदयाल जी के सपनों को साकार कर सकते हैं.
अप्रैल के अंत तक पूरा करें मंडल का विस्तार : गिलुवा
अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि झारखंड में पार्टी का मजबूत जनाधार है, जिसे हम इस शताब्दी वर्ष में और विस्तारित करके एक सशक्त संगठन बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य में पूरी मजबूती के साथ सभी सीटों पर सफलता प्राप्त करेगी तथा विधानसभा चुनाव में हम दो-तिहाई बहुमत हासिल करेंगे.

उन्होंने पार्टी के मंडल स्तर तक के सांगठनिक विस्तार को अप्रैल के अंत तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया. बैठक का संचालन प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र, वंदेमारतम गान शिवपूजन पाठक और धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश मंत्री सुबोध कुमार सिंह गुड्डू ने किया.

बैठक में उषा पांडेय, सत्येंद्र तिवारी, समीर उरांव, आदित्य साहू, प्रिया सिंह, दीपक प्रकाश, प्रदीप वर्मा, नवीन जायसवाल, मुनेश्वर साहू, घुरन राम, मनोज सिंह, हेमंत दास, जेबी तुबिद, राजेश कुमार शुक्ल, दीनदयाल वर्णवाल, प्रतुल शाहदेव, प्रवीण प्रभाकर, संजय कुमार जायसवाल, अमित सिंह, आरती सिंह, ज्योतिरीश्वर सिंह, राम कुमार पाहन, नीरज पासवान, अमरदीप यादव सहित राज्य के विभिन्न जिलों के अध्यक्ष मौजूद थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें