एनसीआरबी के आंकड़े के मुताबिक बाइक व स्कूटी दुर्घटना में मरने वाले लोगों में 436 लोग दुर्घटना के दोषी थे. आंकड़े के अनुसार इन्हीं 436 लोगों की लापरवाही के कारण 722 लोग दुर्घटना के शिकार बने. दुर्घटना के दोषियों में अधिकांश की उम्र 14 से 30 साल के बीच थी. एनसीआरबी की रिपोर्ट यह भी कहती है कि दुर्घटनाओं की वजह लापरवाही से बाइक चलाना था. इससे साफ है कि बाइक सवारों के लिए सख्ती से ट्रैफिक नियम का पालन कराया जाये. अभिभावक नाबालिगों को बाइक-स्कूटी देने से परहेज करें, तो इन दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है.
Advertisement
राज्य में बाइक दुर्घटना में होती है सबसे अधिक मौत
रांची: झारखंड में हर साल दुर्घटनाओं में करीब पांच हजार से अधिक लोगों की मौत होती है. इसमें से सबसे अधिक मौतें मोटरसाइकिल दुर्घटना में होती है. वर्ष 2015 में दुर्घटनाओं में 2893 लोगों की मौत हुई थी. इसमें 961 लोग दुर्घटना के दोषी थे, जबकि 1932 लोग दुर्घटना के शिकार. इसमें से 1158 लोगों […]
रांची: झारखंड में हर साल दुर्घटनाओं में करीब पांच हजार से अधिक लोगों की मौत होती है. इसमें से सबसे अधिक मौतें मोटरसाइकिल दुर्घटना में होती है. वर्ष 2015 में दुर्घटनाओं में 2893 लोगों की मौत हुई थी. इसमें 961 लोग दुर्घटना के दोषी थे, जबकि 1932 लोग दुर्घटना के शिकार. इसमें से 1158 लोगों की मौत बाइक-स्कूटी दुर्घटना में हुई थी.
आंकड़े के मुताबिक बाइक व स्कूटी के बाद कार और ऑटो से होने वाली दुर्घटना में ज्यादा मौतें होती है. 81 लोगों की गलती से हुई कार दुर्घटना में कुल 396 लोगों की मौत हुई. जिसमें 315 लोग पीड़ित थे. इसी तरह ऑटो दुर्घटना में कुल 256 लोगों की मौत हुई थी. जिसमें 51 लोग दुर्घटना के दोषी थे और 205 लोग दुर्घटना के शिकार.
हाइवे पर होती है 817 लोगों की मौत
एनसीआरबी की 2015 की रिपोर्ट के मुताबिक हाइवे पर होनेवाली दुर्घटनाओं में 817 लोगों की मौत हुई थी. इसमें 228 लोग दुर्घटना के दोषी थे, जबकि 589 लोग दुर्घटना के शिकार. ट्रक या अन्य बड़े वाहनों से हुई दुर्घटना में 513 लोगों की मौत हुई थी. जबकि बस से हुई दुर्घटना में 304 लोगों की.
एनसीआरबी 2015 की रिपोर्ट
वाहन का प्रकार मृत दोषी मृत पीड़ित
ट्रक, लॉरी 197 316
बस 31 273
एसयूवी 46 00
कार 81 315
जीप 28 22
ट्रैक्टर 57 23
ऑटो 51 205
बाइक-स्कूटी 436 722
अन्य 29 22
साइकिल 05 00
ट्रैफिक नियम नहीं माननेवालों पर करें कार्रवाई
एडीजी अभियान आरके मल्लिक ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिलों के एसपी के साथ बैठक की. उन्होंने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हर हाल में पालन किया जाये. बिना हेलमेट बाइक-स्कूटी चलानेवालों, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलानेवालों, बाइक व स्कूटी पर तीन लोग सवार होने वालों और नाबालिगों द्वारा बाइक-स्कूटी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम के तहत नहीं चलनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने और जरूरत पड़ने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने का निर्देश दिया. उन्होंने नशा का सेवन कर वाहन चलाने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने का भी निर्देश दिया. एडीजी ने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए भी कार्यक्रम किये जायें. ताकि लोग ट्रैफिक दुर्घटना से बचें. बैठक में आइजी अभियान आशीष बत्रा, पुलिस मुख्यालय के एसपी अभियान संजीव कुमार, रांची के ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह और ट्रैफिक डीएसपी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement