35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्म बेगम जान लोगों की रुह में उतर जायेगी : महेश

प्रोमोशन के मौके पर स्प्रिंग सिटी मॉल में फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया झारखंड में सरकार व लोगों से काफी सहयोग मिला रांची : फिल्म बेगम जान के प्रमोशन के लिए रांची आये निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने कहा कि फिल्म दुमका के नंदिनी गांव में सूट हुई है. राज्य सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री […]

प्रोमोशन के मौके पर स्प्रिंग सिटी मॉल में फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया
झारखंड में सरकार व लोगों से काफी सहयोग मिला
रांची : फिल्म बेगम जान के प्रमोशन के लिए रांची आये निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने कहा कि फिल्म दुमका के नंदिनी गांव में सूट हुई है. राज्य सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री किया है. झारखंड में सरकार व लोगों से काफी सहयोग मिला. ऐसा किसी राज्य में फिल्म की शूटिंग या प्रमोशन में दौरान नहीं मिला. फिल्म 11 महिलाओं की कहानी पर आधारित है.
महेश भट्ट स्प्रिंग सिटी मॉल में रविवार को फिल्म के प्रमोशन के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि फिल्म इतिहास की कहानी से ली है. जब भारत का विभाजन हुआ था. अपनी हवेली को बचाने के लिए ये महिलाएं किसी भी हद तक जाने को तैयार थीं. इस अनोखी फिल्म को बनाने में बहुत मजा आया. यह फिल्म लोगों की रुह में उतर जायेगी. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि 14 अप्रैल को फिल्म रिलीज हो रही है. फिल्म का लुत्फ उठाये.
मौका मिला, तो अन्य विषयों पर भी फिल्मों की शूटिंग करेंगे. वहीं स्प्रिंग सिटी मॉल में फिल्म का ट्रेलर भी दिखाया गया. इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक सृजित चौधरी, स्प्रिंग सिटी मॉल के सुदीप घोष, विमल व प्रियरंजन, इनकम टैक्स कमिश्नर अजय सिंह भी उपस्थित थे. इधर, स्प्रिंग सिटी मॉल में प्रशंसकों ने महेश भट्ट का ऑटोग्राफ तथा उनके साथ सेल्फी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें