22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर किरपा तेरे मन हर रंग लाए…

कृष्णा नगर कॉलोनी में रविवार को महान कीर्तन समागम का आयोजन किया गया़ इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. रांची : श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी में महान कीर्तन समागम के दूसरे दिन रविवार को भाई गुरमीत सिंह जी सहारनपुरी, अमृतसरवाले ने शबद गायन किया. उन्होंने मेरा प्रभ मिलै वडभागी…,हर किरपा […]

कृष्णा नगर कॉलोनी में रविवार को महान कीर्तन समागम का आयोजन किया गया़ इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
रांची : श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी में महान कीर्तन समागम के दूसरे दिन रविवार को भाई गुरमीत सिंह जी सहारनपुरी, अमृतसरवाले ने शबद गायन किया. उन्होंने मेरा प्रभ मिलै वडभागी…,हर किरपा तेरे मन हर रंग लाए…, गुरमुख हर हर नाम समाये…,नहीं छोडूं रे बाबा राम नाम…शबद गायन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर विशेष दीवान सजाया गया.
दीवान की शुरुआत सुबह 10 बजे स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल , सिल्की मिढ़ा, इंदु पपनेजा, रेशु गिरधर, तीर्थी काठपालिया व गिन्नी तेहरी ने शबद गायन से की. हजूरी रागी जत्था भाई भरपूर सिंह व साथियों ने गुण गावां दिन रात नानक चाहो एहो… शबद गायन किया. वहीं गुरु सिंह सभा, मेन रोड के रागी जत्था भाई संदीप सिंह व साथियों ने तेरे भरोसे प्यारे मैं लाड लड़ाया…इन्हीं की कृपा से सजे हम हैं नहीं मोसे गरीब करोर पड़े हैं… शबद गायन किया.
गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जेवेंदर सिंह ने सिख पंथ के आठवें गुरु श्री हरिकिशन जी के ज्योति ज्योत पर्व के बारे में विस्तार से बताया. दीवान में शिरकत करने आये सभा के सचिव रामकृष्ण मिढ़ा ने भाई गुरमीत सिंह व साथी, अशोक गेरा, सागर गिरधर तथा गुरु नानक सेवक जत्था के सदस्यों को सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें