21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

129 पंचायतें ड्रॉप आउट फ्री

रांची: राज्य के विभिन्न जिलों की 129 पंचायतों को ड्रॉप आउट फ्री घोषित कर दिया गया है. इन पंचायतों का छह से 14 वर्ष तक का एक भी बच्चा अब स्कूल से बाहर नहीं है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिन पंचायत को ड्राॅप आउट फ्री घोषित […]

रांची: राज्य के विभिन्न जिलों की 129 पंचायतों को ड्रॉप आउट फ्री घोषित कर दिया गया है. इन पंचायतों का छह से 14 वर्ष तक का एक भी बच्चा अब स्कूल से बाहर नहीं है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिन पंचायत को ड्राॅप आउट फ्री घोषित किया गया है, उन्हें झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया गया है.

इसके अलावा 134 ऐसे पंचायत हैं, जिन्हें ड्रॉप आउट फ्री करने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. इन पंचायतों में अंतिम सर्वे का काम चल रहा है. इसके बाद इन पंचायतों को भी ड्रॉप आउट फ्री होने का प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा. रांची में 95 पंचायत में शत-प्रतिशत बच्चों के नामांकन का कराने का कार्य अंतिम चरण में है. राज्य में 4,309 पंचायत हैं.

चरणबद्ध तरीके से सभी पंचायतों को ड्रॉप आउट फ्री करने का लक्ष्य रखा गया है. वैसी पंचायत जहां एक भी बच्चा स्कूल से बाहर नहीं है, उन पंचायत के मुखिया को सम्मानित किया जायेगा. राज्य में सबसे अधिक 24 पंचायत रामगढ़ में ड्रॉप आउट फ्री घोषित किया गया है. रांची में 21, हजारीबाग में पांच, कोडरमा में छह, बोकारो में 10, धनबाद, गिरिडीह, सरायकेला , जामताड़ा, साहेबगंज में दो-दो, गुमला में छह, पश्चिमी सिंहभूम में 12, गोड्डा में सात, लातेहार में पांच पंचायत में शत-प्रतिशत बच्चों के नामांकन का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. पलामू, चतरा व जमशेदपुर का एक भी पंचायत अब तक ड्रॉप आउट फ्री घोषित नहीं किया गया है.

स्कूल चले अभियान के लिए 500 पंचायत चिह्नित
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा 500 वैसी पंचायतों को चिह्नित किया गया है, जहां बच्चों का ड्रॉप आउट दर राज्य के औसत दर से अधिक है. इन पंचायतों पर विद्यालय चले अभियान के तहत विशेष ध्यान दिया जायेगा. राज्य में प्राथमिक शिक्षा बच्चों का ड्रॉप आउट दर पांच फीसदी है, जबकि इन पंचायतों में यह दर पांच फीसदी से अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें