इसके अलावा 134 ऐसे पंचायत हैं, जिन्हें ड्रॉप आउट फ्री करने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. इन पंचायतों में अंतिम सर्वे का काम चल रहा है. इसके बाद इन पंचायतों को भी ड्रॉप आउट फ्री होने का प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा. रांची में 95 पंचायत में शत-प्रतिशत बच्चों के नामांकन का कराने का कार्य अंतिम चरण में है. राज्य में 4,309 पंचायत हैं.
चरणबद्ध तरीके से सभी पंचायतों को ड्रॉप आउट फ्री करने का लक्ष्य रखा गया है. वैसी पंचायत जहां एक भी बच्चा स्कूल से बाहर नहीं है, उन पंचायत के मुखिया को सम्मानित किया जायेगा. राज्य में सबसे अधिक 24 पंचायत रामगढ़ में ड्रॉप आउट फ्री घोषित किया गया है. रांची में 21, हजारीबाग में पांच, कोडरमा में छह, बोकारो में 10, धनबाद, गिरिडीह, सरायकेला , जामताड़ा, साहेबगंज में दो-दो, गुमला में छह, पश्चिमी सिंहभूम में 12, गोड्डा में सात, लातेहार में पांच पंचायत में शत-प्रतिशत बच्चों के नामांकन का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. पलामू, चतरा व जमशेदपुर का एक भी पंचायत अब तक ड्रॉप आउट फ्री घोषित नहीं किया गया है.