Advertisement
कार्यक्रम: बीएनआर चाणक्या में हस्तशिल्प प्रदर्शनी व सांस्कृतिक महोत्सव, कलाकारों ने प्रस्तुति से मन मोहा
रांची: पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड पूर्वी क्षेत्र का अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक महोत्सव व हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार को बीएनआर चाणक्य किया गया. हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उदघाटन पावर ग्रिड कॉरपोरेशन महिला समिति की अध्यक्ष संगीता सिन्हा ने किया. प्रदर्शनी में कर्मचारियों के परिजनों द्वारा बनायी गयी पेंटिंग व हस्तशिल्प को प्रदर्शित किया गया. […]
रांची: पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड पूर्वी क्षेत्र का अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक महोत्सव व हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार को बीएनआर चाणक्य किया गया. हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उदघाटन पावर ग्रिड कॉरपोरेशन महिला समिति की अध्यक्ष संगीता सिन्हा ने किया. प्रदर्शनी में कर्मचारियों के परिजनों द्वारा बनायी गयी पेंटिंग व हस्तशिल्प को प्रदर्शित किया गया. क्राफ्ट में स्टिक से बना एफिल टावर, नारियल के खोल से बना मनुष्य का चेहरा, पत्ते पर भगवान गणेश की आकृति, मोबाइल चार्जर स्टैंड आदि प्रदर्शित किये गये थे. वहीं पेंटिंग में गांव का दृश्य, थ्रीडी पेंटिंग, जन्म से मृत्यु तक का सफर, छठ पूजा के विभिन्न चरण व तीर-धनुष के साथ खड़ा इनसान को चित्रित किया गया था.
शाम 6.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका उदघाटन पावरग्रिड कॉरपोरेशन केंद्रीय कार्यालय के निदेशक कार्मिक रवि पी सिंह ने किया. कॉरपोरेशन के 13 उपकेंद्रों की टीम ने नृत्य, गीत व नाटक का मंचन किया. आरा उपकेंद्र की टीम ने वीर कुंवर सिंह की जीवनी पर नृत्यनाटिका प्रस्तुत किया. वहीं बांका उपकेंद्र की टीम ने समुद्र मंथन की घटना को जीवंत किया. रांची बेड़ो की टीम ने अपनी प्रस्तुति में स्वच्छ गंगा स्वच्छ भारत का संदेश दिया. बिहारशरीफ उपकेंद्र की टीम ने गौरवशाली बिहार की थीम पर मनमोहक प्रस्तुति दी. गया की टीम ने अपनी प्रस्तुति में नारी अौर प्रकृति का महत्व बताया. जमशेदपुर की टीम ने छउ नृत्य में नरसिंह अवतार का दृश्य साकार किया. किशनगंज की टीम ने बिहार के लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी.
मुजफ्फरपुर की टीम ने विमुद्रीकरण की प्रासंगिकता को बताया. नामकुम रांची की टीम ने पाईका नृत्य से झारखंड की विरासत को लोगों के समक्ष रखा. पूर्णिया से आयी टीम ने महिला सशक्तीकरण पर आधारित नाटक-आशा की प्रस्तुति दी. कुसौली की टीम ने नाटक मां की डायरी का मंचन किया.
विजेताअों को मिले पुरस्कार: कार्यक्रम में विजेताअों को पुरस्कृत किया गया. फाइन आर्ट्स में सोनल श्रुति, प्रियदर्शिनी पति, बरनाली पॉल व निहारिका आनंद को पुरस्कार मिला. वहीं हस्तशिल्प में मधु सिंह, अनुबाला, अंजू कुमारी व बरनाली पॉल तथा क्राफ्ट में एनसी रजक, आरूषि प्रकाश, आंचल कुमारी व डीएस मिश्रा को पुरस्कार मिला. इस अवसर पर कॉरपोरेशन के पूर्वी क्षेत्र के कार्यपाल निदेशक देवेंद्र कुमार, उपप्रबंधक नवीन कुमार सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement