रांची : परिवहन विभाग को जल्द ही 11 एमवीआइ (मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर) मिलेंगे. इसके बाद राज्य में एमवीआइ की कमी दूर होगी. एमवीआइ की नियुक्ति को लेकर एसएससी ने परिवहन विभाग को आश्वस्त किया है कि इस माह के तीसरे सप्ताह में प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा. इसके बाद सभी एमवीआइ को करीब एक माह की ट्रेनिंग की जायेगी. फिर उन्हें विभिन्न जिलों में पदस्थापित किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक अभी विभाग में सिर्फ पांच एमवीआइ हैं, जिसमें से एक निलंबित हैं.
चार एमवीआइ के जिम्मे राज्य के सभी 24 जिलों का काम है. एक-एक एमवीआइ के पास पांच से आठ जिलों का प्रभार है. इसका असर काम पर पड़ रहा है. जिलों में व्यावसायिक वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट जारी नहीं हो पा रहा है. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की जांच में देरी हो रही है. ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने में भी विभाग को दिक्कत आ रही है. जिलों में हजारों की संख्या में फिटनेस सर्टिफिकेट लंबित है.
आठ-नौ को ट्रेनिंग प्रोग्राम : पिछले साल परिवहन विभाग के कामों को ऑन लाइन किया गया था. टैक्स जमा, ड्राइविंग लाइसेंस फीस, वाहन रजिस्ट्रेशन समेत सभी तरह के काम को ऑनलाइन किया जाने लगा है, लेकिन इसमें कई तरह की परेशानी हो रही है. कई सॉफ्टवेयर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. इस कारण लोग फीस नहीं जमा कर पा रहे हैं. ऑनलाइन साइट को एनआइसी ने डेवलप किया है. परेशानियों के मद्देनजर विभाग ने आठ-नौ अप्रैल को एटीआइ सभागार में एक ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया है. दिल्ली व हैदराबाद के आइटी विशेषज्ञ कर्मियों को ट्रेनिंग देंगे. जिलों के डीटीओ व आरटीओ समेत सभी डीटीओ-एमवीआइ कार्यालयों के कंप्यूटर ऑपरेटर ट्रेनिंग में शामिल होंगे.