Advertisement
जो 60 साल में नहीं हुआ, वह काम दो ही वर्ष में हुआ : तुबिद
रांची. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने कहा कि राज्य सरकार पहाड़िया आदिम जनजाति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कटिबद्ध है. पिछले दो वर्षों में रघुवर सरकार ने पहाड़िया आदिम जनजाति के उत्थान के लिए जितना कार्य किया है, उतना आजादी के 60 वर्षों तक नहीं हुआ था. श्री तुबिद ने […]
रांची. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने कहा कि राज्य सरकार पहाड़िया आदिम जनजाति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कटिबद्ध है. पिछले दो वर्षों में रघुवर सरकार ने पहाड़िया आदिम जनजाति के उत्थान के लिए जितना कार्य किया है, उतना आजादी के 60 वर्षों तक नहीं हुआ था. श्री तुबिद ने उक्त बातें गोपीकांदर प्रखंड के पहाड़िया इलाकों के दौरे के क्रम में कही.
श्री तुबिद ने मंगलवार को प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के साथ गोपीकांदर प्रखंड के दुबरज पुर, झरिया पानी, पूजडीह, जोलो पहाड़िया आदिम जनजाति बाहुल्य गांव का दौरा किया और भाजपा को वोट देने की अपील की. उन्होंने लोगों को बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल से अब आदिम जनजातियों को उनके घरों में ही डाकिया द्वारा अनाज पहुंचाया जायेगा. सरकार पहाड़िया लोगों की पुलिस में सीधी नियुक्ति कर रही है. उन्होंने पहाड़िया महिलाओं से सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने का आग्रह किया, ताकि सरकार की योजनाओं का उनको सीधा लाभ मिल सके. विकास से जुड़ने के लिए भाजपा को वोट दें. मौजूदा सरकार पहाड़िया को अपना परिवार मानती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement