35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

149.4 करोड़ की योजना मंजूर

रांची : विकास आयुक्त सह वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित खरे की अध्यक्षता मेें गठित राज्य योजना प्राधिकृत समिति द्वारा कुल 149.4 करोड़ रुपये की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गयी है. समिति ने शहीद ग्राम विकास के लिए 30 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है. कल्याण विभाग की इस योेजना […]

रांची : विकास आयुक्त सह वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित खरे की अध्यक्षता मेें गठित राज्य योजना प्राधिकृत समिति द्वारा कुल 149.4 करोड़ रुपये की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गयी है. समिति ने शहीद ग्राम विकास के लिए 30 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है. कल्याण विभाग की इस योेजना के तहत अमर शहीद बिरसा मुंडा, वीर बुधु भगत, सिदो-कान्हू,चांद-भैरव, नीलांबर-पीतांबर, तेलंगा खड़िया, टाना जतरा भगत आदि शहीदों के गांवों का विकास प्रस्तावित है. चयनित शहीद ग्राम में आवासों का निर्माण 2.63 लाख रुपये की दर से होगा. योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति व जनजाति के वैसे परिवारों को लाभांवित किया जायेगा, जो कच्चे आवासों में रहते हैं.
समिति ने टाना भगत विकास प्राधिकार का गठन करने के लिए 10 करोड़ रुपये की योजना अनुदान को स्वीकृति दी. इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग को प्लस-टू विद्यालय में उत्क्रमित करने के लिए 1.60 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की. वर्ष 2017-18 में इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग में 100 छात्राओं का नामांकन होगा. प्रति छात्रा 30,000 रुपये वार्षिक दर से खर्च किया जायेगा. समिति ने नेतरहाट व इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की तर्ज पर रांची, खूंटी, चाईबासा व दुमका में आवासीय विद्यालय की स्थापना के लिए 97.80 करोड़ रुपये व लाह विकास के लिए 10 करोड़ रुपये की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें