कार्यकारिणी अध्यक्ष रामधन बर्मन व महामंत्री मुनचुन राय सभी अखाड़ेधारियों के यहां जाकर झांकी प्रतियोगिता व ताशा पार्टी प्रतियोगिता का आमंत्रण पत्र दे रहे हैं. इस साल अधिक से अधिक अखाड़ेधारियों के शामिल होने की उम्मीद है. सह संयोजक डॉ दिलीप सोनी को अतिथियों को निमंत्रण देने की जिम्मेदारी दी गयी है. पांच अप्रैल को रामनवमी पर्व पर श्री हनुमान भक्त साज-सज्जा के साथ ध्वज के साथ निकलेंगे. माके पर सूरजभान सिंह, रामधन बर्मन, पवन बजाज , दिलीप सोनी, मुनचुन राय, राहुल शर्मा, प्रमोद सारस्वत, प्रवीण बगड़िया, मनोज बजाज आदि मौजूद थे.
Advertisement
रामनवमी धूमधाम से मनाने का हुआ निर्णय
रांची: रांची महानगर श्री महावीर मंडल की बैठक शुक्रवार को तिलकराज अजमानी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. श्री अजमानी ने बताया कि रामनवमी पर मेन रोड स्थित श्री बजरंगबली मंदिर के बगल में विशाल मंच का निर्माण किया जायेगा. चार अप्रैल को सुंदर झांकियों व ताशा […]
रांची: रांची महानगर श्री महावीर मंडल की बैठक शुक्रवार को तिलकराज अजमानी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. श्री अजमानी ने बताया कि रामनवमी पर मेन रोड स्थित श्री बजरंगबली मंदिर के बगल में विशाल मंच का निर्माण किया जायेगा. चार अप्रैल को सुंदर झांकियों व ताशा पार्टियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया जायेगा. महोत्सव को सफल बनाने में मंडल के 200 से भी ज्यादा सदस्य लगे हुए हैं.
कार्यकारिणी अध्यक्ष रामधन बर्मन व महामंत्री मुनचुन राय सभी अखाड़ेधारियों के यहां जाकर झांकी प्रतियोगिता व ताशा पार्टी प्रतियोगिता का आमंत्रण पत्र दे रहे हैं. इस साल अधिक से अधिक अखाड़ेधारियों के शामिल होने की उम्मीद है. सह संयोजक डॉ दिलीप सोनी को अतिथियों को निमंत्रण देने की जिम्मेदारी दी गयी है. पांच अप्रैल को रामनवमी पर्व पर श्री हनुमान भक्त साज-सज्जा के साथ ध्वज के साथ निकलेंगे. माके पर सूरजभान सिंह, रामधन बर्मन, पवन बजाज , दिलीप सोनी, मुनचुन राय, राहुल शर्मा, प्रमोद सारस्वत, प्रवीण बगड़िया, मनोज बजाज आदि मौजूद थे.
सजीव झांकी निकलेगी
प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत ने बताया कि महोत्सव में भगवान की झांकियों की जीवंत प्रस्तुति होगी. झांकी में राधा-कृष्ण की लीला, शिव तांडव लीला, गोवर्धन लीला काे भजनों के माध्यम से कोलकाता से आये कलाकार प्रस्तुत करेंगे. बच्चों व महिलाओं के लिए बैठने की व्यवस्था भी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement