बताया गया कि करीब 160 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण होगा. करीब 300 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण व मुआवजा के लिए रखे गये हैं. रांची जिला प्रशासन को भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया गया है.
गौरतलब है कि इस सड़का डीपीआर मेकन द्वारा तैयार किया गया है. इसमें सड़क का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण भी होगा. जिला प्रशासन द्वारा कहां कितनी जमीन ले जायेगी यह चिह्नित करना बाकी है. बताया गया कि निविदा के बाद जिला प्रशासन चिह्नितीकरण की कार्रवाई करेगा.