Advertisement
अगले हफ्ते राज्य में हो सकती है हल्की बारिश
रांची: मार्च के अंतिम हफ्ते में गरमी ज्यादा पड़ने से लोग परेशान हैं. गुरुवार को रांची सहित राज्य के अन्य इलाकों में गरम हवा चली. हल्के लू के थपेड़े से यहां के लोग परेशान रहे. गरमी व सूर्य की तेज किरणों से कारण इसका असर सरहुल शोभा यात्रा पर भी पड़ा. शोभा यात्रा दोपहर दो […]
रांची: मार्च के अंतिम हफ्ते में गरमी ज्यादा पड़ने से लोग परेशान हैं. गुरुवार को रांची सहित राज्य के अन्य इलाकों में गरम हवा चली. हल्के लू के थपेड़े से यहां के लोग परेशान रहे. गरमी व सूर्य की तेज किरणों से कारण इसका असर सरहुल शोभा यात्रा पर भी पड़ा.
शोभा यात्रा दोपहर दो बजे की जगह मेन रोड शाम साढ़े चार बजे पहुंची. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले हफ्ते यानि चार से छह अप्रैल के बीच रांची सहित झारखंड के कई इलाके में हल्की बारिश होने के आसार हैं. कहीं-कहीं बादल गरज सकते हैं. रांची में गुरुवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मार्च में 37 से 38.7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है शहर का तापमान : मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें, तो रांची में मार्च माह में अधिकतम तापमान 37 से 38.7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. वर्ष 2016 में 27 मार्च को अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. वर्ष 2010 में भी 25 मार्च को यही स्थिति थी. आंकड़ों के अनुसार 1955 में 31 मार्च को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. रांची में मार्च माह में भी बारिश हुई है. वर्ष 2007 में 38.7 मिमी वर्षा हुई थी. वहीं वर्ष 2017 में मार्च माह में 58.8 मिमी वर्षा रिकार्ड किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement