27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में तीन नये एप्रोन बनाने के लिए मिली मंजूरी

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में तीन नये एप्रोन बनाने की मंजूरी मिल गयी है. डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने इसकी मंजूरी दे दी है. एप्रोन बनाने का कार्य जेकेजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया गया है. तीन नये एप्रोन बनाने में करीब 11 करोड़ रुपये खर्च आयेगा. एप्रोन 13 माह में बन कर […]

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में तीन नये एप्रोन बनाने की मंजूरी मिल गयी है. डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने इसकी मंजूरी दे दी है. एप्रोन बनाने का कार्य जेकेजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया गया है. तीन नये एप्रोन बनाने में करीब 11 करोड़ रुपये खर्च आयेगा. एप्रोन 13 माह में बन कर तैयार हो जायेगा. हालांकि, कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि नौ माह में ही निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा.
मालूम हो कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में फिलवक्त पांच एप्रोन हैं, जहां हवाई जहाज खड़े होते हैं. तीन नये एप्रोन बनने से एयरपोर्ट की क्षमता कुल आठ हो जायेगी. विमानों को रनवे तक वापस भेजने के लिए पावर पुश बैक ट्रैक्टर भी लगाने की जरूरत नहीं होगी. विमान टेकऑफ के लिए एप्रोन से रनवे तक खुद पहुंचेगा. इसके लिए अब अलग से कोई पावर पुश बैक नहीं लगाना पड़ेगा.
बढ़ी है हवाई यात्रियों की संख्या : रांची एयरपोर्ट ऑथेरिटी के अनुसार पहले प्रतिदिन 1000 यात्री सफर करते थे. अब विमानों की संख्या बढ़ने से 1800 तक यात्री प्रतिदिन सफर कर रहे हैं. पहले विमानों की संख्या 10 थी. अगले माह से एयर एशिया के शुरू होने से विमानों की संख्या बढ़ कर 16 हो जायेगी.
नये एप्रोन पर आसानी से पार्क होंगे बड़े बोइंग : तीन नये एप्रोन 6, 7, 8 बनाया जायेगा. 7 व 8 पर बड़े बोइंग विमान एबी 321 सीअर पार्क होंगे. वहीं 6 नवंबर एप्रोन पर एटीआर 72 सीटर विमान पार्क होगा. मालूम हो कि एप्रोन एक पर वीआइपी मूवमेंट के लिए है. शेष चार पर विभिन्न एयरलाइंस के विमान पार्क होते हैं.
विमानन कंपनियों को कम होग खर्च : मौसम खराब होने से कई बार विमान तय समय पर नहीं पहुंच पाते हैं. कभी-कभी एक ही समय पर कई विमान आते हैं और एप्रोन खाली नहीं होने से विमान को हवा में कई चक्कर लगाने पड़ते हैं. ऐसे में ज्यादा ईंधन की खपत हाेती है. एप्रोन की संख्या बढ़ने से खर्च कम होगा.
नये एप्रोन बनाने के लिए कंपनी को 13 माह का समय दिया गया है. हालांकि, कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि नौ माह में ही निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. इस कार्य के लिए डीजीसीए से अनुमति मिल गयी है.
अनिल विक्रम, निदेशक, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें