जानकारी के मुताबिक झारखंड में नक्सली बंद का ज्यादा असर नहीं दिखा. नक्सल प्रभावित जिलों क्रमश: चतरा, गिरिडीह, लातेहार, पलामू, गुमला, सिमडेगा व खूंटी के ग्रामीण इलाकों में अन्य दिनों की अपेक्षा कम वाहन चले, लेकिन पहले जैसी स्थिति भी नहीं दिखी.
लोग घरों से निकले. कुछ दुकानें भी खुली. बसों के परिचालन पर भी ज्यादा असर नहीं देखा गया. बोकारो, हजारीबाग व चतरा के कोयला क्षेत्र में भी अन्य दिनों की तरह कोयले का उत्पादन व ढुलाई का काम हुआ.