30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह फीसदी ब्याज दर पर सावधि व शिक्षा ऋण

रांची: कल्याण विभाग के तहत झारखंड राज्य अादिवासी सहकारी विकास निगम लिमिटेड (जेेटीसीडीसी) अनुसूचित जनजातियों (एसटी) के लिए कई कल्याणकारी कार्यक्रमों का संचालन करता है. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम, नयी दिल्ली (एनएसटीएफडीसी) के चैनेलाइजिंग एजेंसी के रूप में जेटीसीडीसी योग्य एसटी लाभुकों को छह फीसदी ब्याज दर पर सावधि ऋण तथा शिक्षा […]

रांची: कल्याण विभाग के तहत झारखंड राज्य अादिवासी सहकारी विकास निगम लिमिटेड (जेेटीसीडीसी) अनुसूचित जनजातियों (एसटी) के लिए कई कल्याणकारी कार्यक्रमों का संचालन करता है. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम, नयी दिल्ली (एनएसटीएफडीसी) के चैनेलाइजिंग एजेंसी के रूप में जेटीसीडीसी योग्य एसटी लाभुकों को छह फीसदी ब्याज दर पर सावधि ऋण तथा शिक्षा ऋण उपलब्ध कराता है.

वहीं आदिवासी महिलाअों की सशक्तीकरण योजना के तहत चार फीसदी दर पर ऋण उपलब्ध कराये जाते हैं. एसटी समुदाय के बेरोजगार युवाअों को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित भी किया जाता है.

इन योजनाअों का कार्यान्वयन निगम की प्रमंडल स्तरीय शाखाअों के कार्यपालक पदाधिकारी के माध्यम से होता है. ये शाखाएं रांची (बलिहार रोड मोरहाबादी, दूरभाष 0651-2552398), हजारीबाग ( बहुउद्देशीय भवन, दूरभाष 06546-262613), दुमका (बगान पाड़ा, मोबाइल 94715-57503), डालटनगंज (बाइपास रोड, दूरभाष 06265-222587) तथा चाईबासा (यूरेपियन क्वार्टर वार्ड नौ, दूरभाष 06582-256617) में हैं. उपरोक्त योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक अपने प्रमंडल के उपरोक्त कार्यालयों से संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें