17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेलिब्रेशन हॉल में प्रवचन: स्वामी राधाकृष्ण जी महाराज ने कहा, घर में रखें गाय, सुख-शांति बनी रहेगी

रांची : आज लोग अपने घरों में बड़े वाहन तो रखना चाहते हैं, लेकिन घर में कोई गाय नहीं रखना चाहता. इसलिए आज लोगों के घर से सुख-शांति दूर हो गयी है. जिस दिन हम घर में गाय रखना प्रारंभ कर देंगे. घर का माहौल ही आनंदमय हो जायेगा. उक्त बातें स्वामी राधाकृष्ण जी महाराज […]

रांची : आज लोग अपने घरों में बड़े वाहन तो रखना चाहते हैं, लेकिन घर में कोई गाय नहीं रखना चाहता. इसलिए आज लोगों के घर से सुख-शांति दूर हो गयी है. जिस दिन हम घर में गाय रखना प्रारंभ कर देंगे. घर का माहौल ही आनंदमय हो जायेगा. उक्त बातें स्वामी राधाकृष्ण जी महाराज ने गुरुवार को सेलिब्रेशन हॉल में प्रवचन करते हुए कही.

महाराज श्री ने कहा कि महाराष्ट्र में आज भी कुछ समुदायों में शादी के बाद जब लड़की विदा होती है, तो उसे विदाई के समय एक गाय दी जाती है. यह गाय लड़की के साथ उसके ससुराल चली जाती है. कन्यादान से भी बड़ा दान गोदान है. कार्यक्रम में महाराज श्री का चंदन-वंदन जुगल किशोर जाजोदिया ने किया. वहीं भानु जालान, विमल जालान ने माल्यार्पण किया. प्रथम आरती में पवन बजाज, आरएस अग्रवाल, राजकुमार टिबड़ेवाल, शत्रुघ्न लाल गुप्ता, ओमप्रकाश व केके पोद्दार शामिल हुए़ महाराज श्री ने कहा कि मीरा का जन्म मेडवा में हुआ था. जन्म के बाद महाराज ने खुशी से घर-घर जाकर मिठाई बांटी. लोगों से जाकर कहा कि उनके घर लड़की ने नहीं लड़के ने जन्म लिया है. महाराज श्री ने कहा कि आज भी हमारे समाज में लड़की और लड़के में भेदभाव बरता जाता है. उसे एक समान करना होगा. उन्होंने कहा कि पुष्कर के पास ही मेडवा सिटी है. जो भी संत तीर्थ के लिए पुष्कर जाते हैं. वे मेडवा जरूर आते हैं.
ज्योति रथ का कई ने किया दर्शन
गुरुवार को रांची गोशाला प्रांगण में गो ज्योति रथ का दर्शन गो भक्तों ने किया. सुबह व शाम की आरती में कई गो भक्त शामिल हुए. महाराज श्री ने इस दौरान सुकुरहुटु गोशाला जाकर गाय का दर्शन किया. मौके पर मुकेश काबरा, भगवान काबरा, ज्योति बजाज, वासुदेव भल्ला, प्रवीण बगड़िया, ब्रजेश जालान, बबलू शर्मा, घनश्याम शर्मा, पवन शर्मा आदि उपस्थित थे.
आज भी होंगे कई कार्यक्रम
रांची गोशाला न्यास के प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत ने बताया कि शुक्रवार की सुबह छह बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर से राधाकृष्ण जी महाराज के सान्निध्य में भजन संकीर्तन के साथ प्रभातफेरी निकाली जायेगी. साथ ही राजधानी पधारे दत्तशरणानंद जी महाराज के सान्निध्य में सुबह आठ से 11 बजे तक देसी गाय की पूजा की जायेगी. तीन बजे से राधाकृष्ण जी महाराज सेलिब्रेशन हॉल में मीरा भक्ति पर प्रवचन देंगे.
भजनों की बही गंगा
कार्यक्रम में स्वामी राधाकृष्ण जी महाराज ने भजनों की गंगा बहायी. उन्होंने प्यारे नंदलाल किशोरी राधे…, आया रे कान्हा आया…, नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…, आदि भजन पेश किये. भजनों पर श्रद्धालु खुशी से नाचते-गाते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें