Advertisement
मेयर का स्टिंग करने पहुंचा ठेकेदार, बॉडीगार्ड ने पकड़ा
रांची : मेयर आशा लकड़ा के सरकारी आवास पर शुक्रवार शाम चार बजे स्टिंग करने पहुंचे एक ठेकेदार एसके वर्मा को बॉडीगार्ड ने पकड़ कर लालपुर पुलिस के हवाले कर दिया है. मेयर ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में मेयर ने कहा है […]
रांची : मेयर आशा लकड़ा के सरकारी आवास पर शुक्रवार शाम चार बजे स्टिंग करने पहुंचे एक ठेकेदार एसके वर्मा को बॉडीगार्ड ने पकड़ कर लालपुर पुलिस के हवाले कर दिया है. मेयर ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में मेयर ने कहा है कि उनके विरोधी साजिश के तहत उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं.
बताया जाता है कि मेयर के सरकारी आवास के कैंपस में पहुंच कर ठेकेदार बार-बार मेयर से मिलने की जिद कर रहा था. इस पर मेयर के बॉडीगार्ड अौर वहां मौजूद अन्य लोगों को शक हुआ. ठेकेदार की तलाशी ली गयी, तो उसके पॉकेट में पेन कैमरा मिला. हालांकि, ठेकेदार के साथ आया एक व्यक्ति पेन कैमरा का कैप लेकर भाग गया. कैंपस में बॉडीगार्ड और अन्य लोगों ने एसके वर्मा को पकड़ लिया. इसी दौरान मेयर ने एसएसपी को फोन कर दिया. तत्काल लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और एसके वर्मा को हिरासत में लेकर लालपुर थाने ले गयी.
हम काम में गुणवत्ता में सख्ती बरत रहे हैं. इससे हताश होकर संवेदक इस प्रकार का कार्य कर रहे हैं. इस प्रकार की हरकत से मैं चुप नहीं बैठूंगी. हमारे विरोधी इस प्रकार का काम कर हमारे खिलाफ षडयंत्र कर रहे हैं. यह हमारी छवि धूमिल करने की साजिश है.
आशा लकड़ा, मेयर, रांची नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement